Question :

निम्नलिखित में से कौन बौद्ध-परिपथ का भाग नहीं है?


A) कपिलवस्तु
B) कुशीनगर
C) संकिसा
D) श्रावस्ती

Answer : C

Description :


बौद्ध परिपथ के द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े क्षेत्रों को आपस में जोड़कर पर्यटन के विकास हेतु इनको विकसित करना है। बौद्ध परिपथ में वाराणसी-कपिलवस्तु-श्रावस्ती-कुशीनगर को आपस में जोड़ा गया है। इसमें संकिसा शामिल नहीं है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


महोबा का सूर्य मंदिर किस वंस के शासकों द्वारा बनाया गया था?


A) पल्लव
B) चंदेल
C) राष्ट्रकूट
D) गुप्त

View Answer

Related Questions - 3


भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है?


A) खाद्यान्न
B) दलहन
C) तिलहन
D) मसाले

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में शहरी आवास नीति किस वर्ष जारी की गई थी?


A) 1993
B) 1994
C) 1995
D) 1996

View Answer

Related Questions - 5


भारत की सबसे बड़ी मछली है?


A) स्टोन फिश
B) व्हेल शार्क
C) मार्लिन
D) हिलसा

View Answer