निम्नलिखित में से कौन बौद्ध-परिपथ का भाग नहीं है?
A) कपिलवस्तु
B) कुशीनगर
C) संकिसा
D) श्रावस्ती
Answer : C
Description :
बौद्ध परिपथ के द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े क्षेत्रों को आपस में जोड़कर पर्यटन के विकास हेतु इनको विकसित करना है। बौद्ध परिपथ में वाराणसी-कपिलवस्तु-श्रावस्ती-कुशीनगर को आपस में जोड़ा गया है। इसमें संकिसा शामिल नहीं है।
Related Questions - 1
स्वतंत्र अवध राज्य की स्थापना किसने की थी?
A) सआदत खाँ बुरहान उल-मुल्क
B) सफदरजंग
C) शाहआलम
D) शुजाउद्दौला
Related Questions - 2
16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश वाले भू-भाग में स्थित थे?
A) 5
B) 7
C) 8
D) 6
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी. है।
(b) सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्थियों की संख्या) उत्तर प्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था
(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मंडल हैं।
(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार 65.7% था।
A) केवल a और b
B) केवल a और c
C) केवल c और d
D) केवल b और c
Related Questions - 4
कृषि विश्वविद्यालय हेतु प्रोजेक्ट को आर्डिनेशन यूनिट की स्थापना कब की गयी-
A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997
Related Questions - 5
बाणसागर नहर परियोजना से कौन-कौन से राज्य लाभान्वित होते है?
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) सभी