Question :
A) बीरबल
B) राजा टोडरमल
C) अबुल फजल
D) शेख मीर
Answer : B
मुगलकाल में दहसाला बन्दोबस्त को किसने लागू किया?
A) बीरबल
B) राजा टोडरमल
C) अबुल फजल
D) शेख मीर
Answer : B
Description :
राजा टोडरमल ने दहसाला बन्दोबस्त व्यवस्था स्थापित की थी। भूमि की नाप कराकर, उका सही मूल्यां पज कन करने के लिए उसका वर्गीकरण किया तथा भूमि के आधार पर ही भू-कर निर्धारित किया गया, इस व्यवस्था से किसानों को भी लाभ हुआ और राजस्व में भी वृद्धि हुई।
Related Questions - 1
सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-। (राज्य) |
सूची-।। (अणुशक्ति केन्द्र) |
A. महाराष्ट्र | ।. नरौरा |
B. कर्नाटक | ।।. थाल |
C. राजस्थान | ।।।. रावतभाटा |
D. उत्तर प्रदेश | IV. कैगा |
कूटः A B C D
A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III
Related Questions - 2
Related Questions - 3
चिपको आंदोलन मूल रुप से किसके विरुद्ध था?
A) जल प्रदूषण के
B) ध्वनि प्रदूषण के
C) वन कटाई के
D) सांस्कृतिक प्रदूषण के
Related Questions - 4
सोनभद्र जिला किस जिले से अलग होकर स्वतंत्र जिला बना है?
A) मिर्ज़ापुर
B) वाराणसी
C) जौनपुर
D) इलाहाबाद
Related Questions - 5
सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।
कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।
कूट :
A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।