Question :

मुगलकाल में दहसाला बन्दोबस्त को किसने लागू किया?


A) बीरबल
B) राजा टोडरमल
C) अबुल फजल
D) शेख मीर

Answer : B

Description :


राजा टोडरमल ने दहसाला बन्दोबस्त व्यवस्था स्थापित की थी। भूमि की नाप कराकर, उका सही मूल्यां पज कन करने के लिए उसका वर्गीकरण किया तथा भूमि के आधार पर ही भू-कर निर्धारित किया गया, इस व्यवस्था से किसानों को भी लाभ हुआ और राजस्व में भी वृद्धि हुई।


Related Questions - 1


झांझरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?


A) इब्राहिम शर्की
B) मलिक सरवर
C) फिरोज तुगलक
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 2


ऊटारी बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) जालौन
C) ललितपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही नहीं है?


A) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 77.70 प्रतिशत है।
B) पुरुष साक्षरत दर 77.3 प्रतिशत है।
C) जनघनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवाँ (12वाँ) है
D) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है?


A) बलिया
B) देवरिया
C) गोरखपुर
D) चन्दौली

View Answer