Question :

उत्तर प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर चावल की खेती की जाती है?


A) 24%
B) 20%
C) 16%
D) 18%

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में चावल की कृषि तराई क्षेत्रों के लगभग सभी जिलों में की जाती है जो कि प्रदेश के कुल कृषि योग्य भूमि का लगभग 18% भाग है। ज्ञातव्य है कि चावल के लिए चिकनी और उपजाऊ मिट्टी, गर्म जलवायु, बोते समय 20ᵒC ताप और पकते सयम 20ᵒC ताप और 75 से 125 सेमी. तक वर्षा की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


महाजनपद काल में शूरसेन महाजनपद की राजधानी थी?


A) मथुरा
B) दिल्ली
C) मेरठ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

View Answer

Related Questions - 4


1991-2001 के दौरान सकल राष्ट्रीय उत्पाद में उत्तर प्रदेश का योगदान घटा?


A) 5%
B) 15%
C) 25%
D) 35%

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा स्थल विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल नहीं है?


A) आगरा का किला
B) ताजमहल
C) फतेहपुर सिकरी
D) अकबर का मकबरा

View Answer