Question :

उत्तर प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर चावल की खेती की जाती है?


A) 24%
B) 20%
C) 16%
D) 18%

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में चावल की कृषि तराई क्षेत्रों के लगभग सभी जिलों में की जाती है जो कि प्रदेश के कुल कृषि योग्य भूमि का लगभग 18% भाग है। ज्ञातव्य है कि चावल के लिए चिकनी और उपजाऊ मिट्टी, गर्म जलवायु, बोते समय 20ᵒC ताप और पकते सयम 20ᵒC ताप और 75 से 125 सेमी. तक वर्षा की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


श्रृंगी ऋषि को मंदिर किस जनपद में अवस्थित है?


A) कन्नौज
B) बरेली
C) फर्रुखाबाद
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 2


नीचे चार ऊर्जा फसलों के नाम दिए गए हैं। इनमें से किस एक की खेती ऐथनॉल के लिए की जा सकती है?


A) जटरोफा
B) मक्का
C) पैंगिमया
D) सूरजमुखी

View Answer

Related Questions - 3


हर्षवर्धन द्वारा उत्तर प्रदेश के किन-किन स्थानों पर बौद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया गया?

 

(a) वाराणसी

(b) प्रयाग

(c) सिद्धार्थ नगर

(d) कन्नौज


A) केवल a और b
B) केवल b और d
C) केवल a और c
D) केवल b, c और d

View Answer

Related Questions - 4


तुलसीदास जी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) चित्रकूट
B) कौशाम्बी
C) फैजाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है।


A) गाजीपुर
B) झाँसी
C) कानपुर
D) आजमगढ़

View Answer