उत्तर प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर चावल की खेती की जाती है?
A) 24%
B) 20%
C) 16%
D) 18%
Answer : D
Description :
उत्तर प्रदेश में चावल की कृषि तराई क्षेत्रों के लगभग सभी जिलों में की जाती है जो कि प्रदेश के कुल कृषि योग्य भूमि का लगभग 18% भाग है। ज्ञातव्य है कि चावल के लिए चिकनी और उपजाऊ मिट्टी, गर्म जलवायु, बोते समय 20ᵒC ताप और पकते सयम 20ᵒC ताप और 75 से 125 सेमी. तक वर्षा की आवश्यकता होती है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी. है।
(b) सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्थियों की संख्या) उत्तर प्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था
(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मंडल हैं।
(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार 65.7% था।
A) केवल a और b
B) केवल a और c
C) केवल c और d
D) केवल b और c
Related Questions - 3
रामघाट (मंदाकिनी तट पर) किस जनपद में अवस्थित है?
A) वाराणसी
B) प्रयाग
C) चित्रकूट
D) बाँदा
Related Questions - 4
Related Questions - 5
महाभारत के अनुसार काशी की स्थापना किसने की थी?
A) दिवोदास
B) सुदास
C) चेत सिंह
D) प्रभुनारायण