Question :

‘ई-प्रोक्योरमेंट’ योजना का उद्देश्य है?


A) सभी को शिक्षा की व्यवस्था करना
B) जन शिकायतों को सुनना
C) इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से निविदाएँ प्राप्त करना
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


‘ई-प्रोक्योरमेंट’ योजना उत्तर प्रदेश में लागू की गई है। जिसके लिए राज्य का ई-पोर्टल विकसित किया गया है। विभागों के पास विकल्प उपलब्ध रहता है कि वे अपने विभागों से संबंधित निविदाएं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इस पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।


Related Questions - 1


वित्त वर्ष 2014-15 के अंतर्गत कितने करोड़ का वार्षिक ऋण वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 154921 करोड़ रु
B) 204562 करोड़ रु
C) 124565 करोड़ रु
D) 114931 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में आपरेशन फ्लड-। कब प्रारंभ हुआ?


A) 1969
B) 1970
C) 1973
D) 1975

View Answer

Related Questions - 3


अवध के किस नवाब ने सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए थे?


A) सआदत खाँ
B) वाजिद अली शाह
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 4


यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?


A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव

View Answer

Related Questions - 5


11 पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में किसका विकास करना था?


A) कृषि
B) अवसंरचनात्मक विकास
C) दोनों 1 और 2
D) कोई नहीं

View Answer