Question :

बुंदेलखण्ड विकास निगम की स्थापना कब की गयी?


A) 2006
B) 2008
C) 2009
D) 2010

Answer : B

Description :


बुंदेलखण्ड क्षेत्र के विकास हेतु अप्रैल 2008 में बुंदेलखण्ड विकास निगम की स्थापना की गई है। इस निगम में एक अध्यक्ष तथा दो उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई हैं। निगम का मुख्यालय झाँसी में है और झाँसी के मंडलायुक्त निगम के पदेन प्रबंध निदेशक हैं।


Related Questions - 1


विंध्यवासिनी देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) मिर्जापुर
D) फतेहपुर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सरकार के साहूकार ऋण मुक्ति योजना के तहत मार्च 2014 तक कितने व्यक्तियों को साहूकारों के ऋण से मुक्त कराया गया?


A) 14129
B) 12145
C) 13191
D) 14195

View Answer

Related Questions - 3


किस जनपद का मुख्यालय खलीलाबाद में है?


A) संत कबीर नगर
B) कुशीनगर
C) संत रविदास नगर
D) गोंडा

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 5


झंझरी और लाल दरवाजा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) जौनपुर

View Answer