Question :

बुंदेलखण्ड विकास निगम की स्थापना कब की गयी?


A) 2006
B) 2008
C) 2009
D) 2010

Answer : B

Description :


बुंदेलखण्ड क्षेत्र के विकास हेतु अप्रैल 2008 में बुंदेलखण्ड विकास निगम की स्थापना की गई है। इस निगम में एक अध्यक्ष तथा दो उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई हैं। निगम का मुख्यालय झाँसी में है और झाँसी के मंडलायुक्त निगम के पदेन प्रबंध निदेशक हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) आल्हा-बुंदेलखंड
B) बिरहा-पूर्वांचल
C) चैती-रूहेलखंड
D) कजरी-अवध

View Answer

Related Questions - 2


‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी' का गठन कब किया गया?


A) 1928
B) 1923
C) 1925
D) 1924

View Answer

Related Questions - 3


चमड़ा उत्पादन में उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 4


किसका प्राचीन नाम ब्रह्मावर्त तीर्थ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) बिठुर
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer