डॉ. राममनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना कब प्रारंभ की गई?
A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013
Answer : C
Description :
डॉ. राममनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना नवम्बर 2012 से संचालित की जा रही है। यह योजना भी गहरे स्ट्रेआ वाले क्षेत्रों में चलायी जा रही है, जहाँ निःशुल्क बोरिंग सम्भव नहीं है। इस योजना में सामान्य श्रेणी के लघु एवं सीमान्त कृषक बाहुल्य समूह को अधिकतम 3 लाख 92 रु हजार का अनुदान, जबकि SC/ST/OBC अल्पसंख्यक श्रेणी के बाहुल्य समूह को 5 रु लाख का अनुदान दिया जाता है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में सिचाई के मुख्य साधन हैं-
A. नहरें
B. नलकूप
C. तालाब और कुएँ
D. अन्य साधन
उनके महत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है-
A) a, b, c, d
B) b, a, c, d
C) b, d, a, c
D) a, d, b, c
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-
A. उत्तर पश्चिमी | i. 1950 |
B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत | ii. 1937 |
C. संयुक्त प्रांत | iii. 1877 |
D. उत्तर प्रदेश | iv. 1836 |
कूटः A B C D
A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i
Related Questions - 3
वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
A) जोनाथन डंकन
B) वारेन हेस्टिंग्स
C) लार्ड मैकाले
D) बंकिम चन्द्र
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश में गेहूँ की सर्वाधिक उत्पादकता किस क्षेत्र में है?
A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-घाघरा दोआब
C) यमुना-गंड़क क्षेत्र
D) जम्बल का क्षेत्र
Related Questions - 5
उदयन-वासवदत्ता की कथा संबंधित है?
A) श्रावस्ती से
B) कौशाम्बी से
C) मथुरा से
D) महिष्मती से