Question :

उत्तर प्रदेश में चक्रतीर्थ एवं व्यास गद्दी कहाँ है?


A) अयोध्या
B) प्रयाग
C) मथुरा
D) नैमिषारण्य

Answer : D

Description :


पृथ्वी का सर्वोपरि तीर्थ चक्रतीर्थ है जो नैमिषारण्य (सीतापुर जिला) में स्थित है। कहा जाता है कि ब्रह्माजी की मानसिक शक्ति से निर्मित दिव्य चक्र के गिरने से यहाँ गोलाकार कुण्ड (चक्रतीर्थ) बना था। चक्रतीर्थ के पास व्यास गद्दी नामक स्थान पर व्यास जी ने वेद को चार भागों में विभाजित किया और पुराणों की रचना की।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में मई-जून के महीने में तीव्र चलने वाली पश्चिमी हवाओं को क्या कहा जाता है?


A) चक्रवाती पवने
B) व्यापारी पवनें
C) लू
D) तूफान

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


झाँसी में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) हडसन
B) जनरल ह्यूरोज
C) कैम्पबेल
D) कर्नल नील

View Answer

Related Questions - 4


पंडित रविशंकर का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) किराना
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान से शीलवर्मन द्वारा किए गए अश्वमेघ-यज्ञ के चिन्ह प्राप्त हुए है?


A) अकौना
B) अकतग्राम
C) अटाल
D) अयोमुख

View Answer