उत्तर प्रदेश में चक्रतीर्थ एवं व्यास गद्दी कहाँ है?
A) अयोध्या
B) प्रयाग
C) मथुरा
D) नैमिषारण्य
Answer : D
Description :
पृथ्वी का सर्वोपरि तीर्थ चक्रतीर्थ है जो नैमिषारण्य (सीतापुर जिला) में स्थित है। कहा जाता है कि ब्रह्माजी की मानसिक शक्ति से निर्मित दिव्य चक्र के गिरने से यहाँ गोलाकार कुण्ड (चक्रतीर्थ) बना था। चक्रतीर्थ के पास व्यास गद्दी नामक स्थान पर व्यास जी ने वेद को चार भागों में विभाजित किया और पुराणों की रचना की।
Related Questions - 1
देश के प्रथम दुग्ध संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?
A) आगरा
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) मुरादाबाद
Related Questions - 2
जौनपुर नगर किसकी स्मृति में स्थापित किया गया था?
A) गियासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोजशाह
D) अकबर
Related Questions - 3
2014-15 में कितने परिवारों को इंदिरा आवास योजना उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है?
A) 3.75 लाख
B) 4.23 लाख
C) 5.36 लाख
D) 6.28 लाख
Related Questions - 4
Related Questions - 5
जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D