Question :

2014-15 में कितने परिवारों को इंदिरा आवास योजना उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 3.75 लाख
B) 4.23 लाख
C) 5.36 लाख
D) 6.28 लाख

Answer : B

Description :


इंदिरा आवास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में 4.23 लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस हेतु 1800 करोड़ रु के बजट की भी व्यवस्था है।


Related Questions - 1


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन चंबल घाटी योजना से संबंधित नहीं है?

 

1. गाँधी सागर

2. जवाहर सागर

3. गोविन्द सागर

4. गोविन्द वल्लभ पंत सागर


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 4

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दो वक्तव्य दिए गए है-

 

कथन (A) : 'शिक्षा-मित्र योजना' ग्रामीण युवा शक्ति को शिक्षा द्वारा अपने ही ग्राम की सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

 

कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है।

 

कूटः


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में ग्रामीण क्षेत्र की औसत साक्षरता दर है?


A) 63.29
B) 66.79
C) 65.46
D) 68.75

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान प्रदेश में कुल कितने मंडी स्थल है?


A) 214
B) 215
C) 216
D) 220

View Answer