Question :

उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव मनाने की परम्परा कब से प्रारंभ हुई?


A) 1950
B) 1952
C) 1955
D) 1956

Answer : B

Description :


केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 1952 ई. के वन नीति के तहत 1952 ई. से देश में तथा उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव मनाया जाता है। इसका मूल विषय है- वृक्ष का अर्थ जल है, जल का अर्थ रोटी है और रोटी ही जीवन है।


Related Questions - 1


राज्य में ‘निवेस मित्र योजना’ कब से संचालित है?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल है?


A) मक्का
B) धान
C) गन्ना
D) गेहूँ

View Answer

Related Questions - 3


विक्रम शिक्षा निकेतन उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) बरेली
B) मैनपुरी
C) फैजाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 4


कन्हार सिंचाई परियोजना किस जनपद में अवस्थित है?


A) मिर्जापुर
B) सोनभद्र
C) गाजीपुर
D) भदोही

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer