Question :

उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव मनाने की परम्परा कब से प्रारंभ हुई?


A) 1950
B) 1952
C) 1955
D) 1956

Answer : B

Description :


केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 1952 ई. के वन नीति के तहत 1952 ई. से देश में तथा उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव मनाया जाता है। इसका मूल विषय है- वृक्ष का अर्थ जल है, जल का अर्थ रोटी है और रोटी ही जीवन है।


Related Questions - 1


वित्तीय वर्ष 2014-15 में कितने स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के बचत खाते से जोड़ा गया है?


A) 46500
B) 45200
C) 44800
D) 40800

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

View Answer

Related Questions - 3


राजस्थान की सीमा से जुड़ा हुआ उत्तर प्रदेश का जनपद है?


A) मथुरा
B) झाँसी
C) अलीगढ़
D) फिरोजाबाद

View Answer

Related Questions - 4


लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कहाँ हुआ था?


A) वाराणसी
B) मुगलसराय
C) इलाहाबाद
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 5


अनौपचारिक शिक्षा योजना कब से चलायी जा रही है?


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1978

View Answer