उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव मनाने की परम्परा कब से प्रारंभ हुई?
A) 1950
B) 1952
C) 1955
D) 1956
Answer : B
Description :
केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 1952 ई. के वन नीति के तहत 1952 ई. से देश में तथा उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव मनाया जाता है। इसका मूल विषय है- वृक्ष का अर्थ जल है, जल का अर्थ रोटी है और रोटी ही जीवन है।
Related Questions - 1
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
A) एनी बेसेंट
B) डा. राधाकृष्णनन
C) पं. मालवीय
D) आचार्य कृपलानी
Related Questions - 2
निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।
कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।
Related Questions - 3
गिद्धों की असमय मृत्यु का कारण है?
A) डिक्लोफेनिक सोडियम
B) क्लोरोमाइसिटीन
C) पोटैशियम साइनाइट
D) सोडियम बेंजोएट
Related Questions - 4
राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है?
A) शौक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
B) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
C) वन्य जीव संरक्षकों को
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 5
अशोक द्वारा उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा का सही क्रम क्या था?
(a) कुशीनगर
(b) लुम्बिनी
(c) सारनाथ
(d) श्रावस्ती
कूट :
A) a, b, c, d
B) b, c, d, a
C) d, b, c, a
D) d, a, c, b