Question :

जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का चौथा बड़ा राज्य है। पूर्व में इसका स्थान पाँचवां था परन्तु आंध्र प्रदेश से तेलंगाना के विभाजन के पश्चात् इसका स्थान चौथा हो गया है। देश की जनसंख्या में इसका योगदान 16.51% है। उत्तर प्रदेश का यौन अनुपात 912 है जबकि राष्ट्रीय यौन अनुपात 943 है तथा साक्षरता दर 67.7% है तथा राज्यों में साक्षरता के क्रम में 29वाँ स्थान है।


Related Questions - 1


राज्य में सहकारी कानून कब बनाया गया?


A) 1950
B) 1960
C) 1965
D) 1970

View Answer

Related Questions - 2


किस जनपद में महात्रिकोण की धार्मिक यात्रा की जाती है?


A) जौनपुर
B) मिर्जापुर
C) रायबरेली
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 3


चित्रकूट किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) चम्बल
B) मंदाकिनी
C) गंगा
D) यमुना

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है?


A) 9
B) 11
C) 8
D) 20

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से जी.टी रोड कहाँ से नहीं गुजरती है?


A) इलाहाबाद
B) आगरा
C) अलीगढ़
D) मुगलसराय

View Answer