जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D
Answer : C
Description :
उत्तर प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का चौथा बड़ा राज्य है। पूर्व में इसका स्थान पाँचवां था परन्तु आंध्र प्रदेश से तेलंगाना के विभाजन के पश्चात् इसका स्थान चौथा हो गया है। देश की जनसंख्या में इसका योगदान 16.51% है। उत्तर प्रदेश का यौन अनुपात 912 है जबकि राष्ट्रीय यौन अनुपात 943 है तथा साक्षरता दर 67.7% है तथा राज्यों में साक्षरता के क्रम में 29वाँ स्थान है।
Related Questions - 1
शारदा नहर प्रणाली से उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध होती है?
A) 07
B) 08
C) 10
D) 12
Related Questions - 2
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम द्वारा कितने बड़े हैचरियों का निर्माण कराया गया है?
A) 08
B) 09
C) 10
D) 12
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश में पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने पर वर्षा की मात्रा सामान्य
A) घटती है
B) बढ़ती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) पहले घटती है फिर बढ़ती है
Related Questions - 5
राज्य में 0-6 वर्ष आयु वर्ग की सर्वाधिक आबादी किस जनपद में है?
A) मुरादाबाद
B) वाराणसी
C) बरेली
D) इलाहाबाद