Question :

जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का चौथा बड़ा राज्य है। पूर्व में इसका स्थान पाँचवां था परन्तु आंध्र प्रदेश से तेलंगाना के विभाजन के पश्चात् इसका स्थान चौथा हो गया है। देश की जनसंख्या में इसका योगदान 16.51% है। उत्तर प्रदेश का यौन अनुपात 912 है जबकि राष्ट्रीय यौन अनुपात 943 है तथा साक्षरता दर 67.7% है तथा राज्यों में साक्षरता के क्रम में 29वाँ स्थान है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब किया प्रारंभ की गई?


A) 2000 ई.
B) 2004 ई.
C) 2011 ई.
D) 2012 ई.

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्र अवध राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) सआदत खाँ बुरहान उल-मुल्क
B) सफदरजंग
C) शाहआलम
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार के साहूकार ऋण मुक्ति योजना के तहत मार्च 2014 तक कितने व्यक्तियों को साहूकारों के ऋण से मुक्त कराया गया?


A) 14129
B) 12145
C) 13191
D) 14195

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शैल तंत्रों में से कौन भारत में कोयले- क्षेत्रों का प्रमुख स्रोत है?


A) धारवाड़ तंत्र
B) गोंडवाना तंत्र
C) कुडप्पा तंत्र
D) विंध्य तंत्र

View Answer

Related Questions - 5


औरंगजेब ने उत्तराधिकार का युद्ध दारा के साथ किस स्थान पर किया था?


A) सामूगढ़
B) आगरा
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

View Answer