Question :

उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

Answer : C

Description :


1836 में बंगाल से अलग कर आगरा प्रेसीडेंसी बनाया गया, और उसको उत्तर पश्चिम प्रान्त नाम दिया गया तथा मुख्यालय आगरा बनाया गया। 1877 में अवध और उत्तर प्रदेश प्रांत को एकीकृत करके इस वृहत क्षेत्र को संयुक्त प्राप्त के नाम से जाना जाने लगा, 1937 में इस प्रदेश का नाम छोटा करके मात्र संयुक्त प्रांत कर दिया गया तथा आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी, 1950 को उत्तर प्रदेश नाम दिया गया।


Related Questions - 1


1857 के विद्रोह का नेतृत्व बरेली में किसने किया?


A) खान बहादुर
B) लियाकत अली
C) मंगल पांडे
D) मौलवी अहमदुल्लाह

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति अण्डे की वार्षिक उपलब्धता कितनी है?


A) 5
B) 10
C) 12
D) 36

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है?


A) श्रावस्ती
B) बलरामपुर
C) गोंडा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कितने विक्रम केन्द्र हैं?


A) 150
B) 180
C) 188
D) 200

View Answer

Related Questions - 5


गैलो हॉल की पायलट परियोजना उत्तर प्रदेश में आरंभ की गई है?


A) आंवला में
B) बरेली में
C) गोरखपुर में
D) मुजफ्फरनगर में

View Answer