Question :

उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

Answer : C

Description :


1836 में बंगाल से अलग कर आगरा प्रेसीडेंसी बनाया गया, और उसको उत्तर पश्चिम प्रान्त नाम दिया गया तथा मुख्यालय आगरा बनाया गया। 1877 में अवध और उत्तर प्रदेश प्रांत को एकीकृत करके इस वृहत क्षेत्र को संयुक्त प्राप्त के नाम से जाना जाने लगा, 1937 में इस प्रदेश का नाम छोटा करके मात्र संयुक्त प्रांत कर दिया गया तथा आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी, 1950 को उत्तर प्रदेश नाम दिया गया।


Related Questions - 1


देवबंद किस जनपद में है?


A) झाँसी
B) मेरठ
C) सहारनपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


विजेधुवा, जहाँ हनुमान जी ने कालनेमी राक्षस का वध किया था, किस जनपद में है?


A) गोंडा
B) बहराइच
C) सुल्तानपुर
D) सीतापुर

View Answer

Related Questions - 4


कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?


A) रमेश्चंद्र दत्त
B) गोपाल कृष्ण गोखले
C) एनी बेसेंट
D) रास बिहारी

View Answer

Related Questions - 5


इलाहाबाद में विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) कर्नल नील
B) जनरल ह्यूरोज
C) बिसेंट आयर
D) मेजर टेलर

View Answer