Question :

उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

Answer : C

Description :


1836 में बंगाल से अलग कर आगरा प्रेसीडेंसी बनाया गया, और उसको उत्तर पश्चिम प्रान्त नाम दिया गया तथा मुख्यालय आगरा बनाया गया। 1877 में अवध और उत्तर प्रदेश प्रांत को एकीकृत करके इस वृहत क्षेत्र को संयुक्त प्राप्त के नाम से जाना जाने लगा, 1937 में इस प्रदेश का नाम छोटा करके मात्र संयुक्त प्रांत कर दिया गया तथा आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी, 1950 को उत्तर प्रदेश नाम दिया गया।


Related Questions - 1


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer

Related Questions - 2


प्राचीन समय में बस्ती जनपद को किस नाम से जाना जाता था?


A) कोसल
B) मगध
C) वत्स
D) मल्ल

View Answer

Related Questions - 3


एकीकृत ग्रामीण ऊर्जा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में कब से प्रारंभ किया गया?


A) 1980
B) 1981
C) 1982
D) 1985

View Answer

Related Questions - 4


अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कब किया गया?


A) 1936
B) 1937
C) 1938
D) 1940

View Answer

Related Questions - 5


गंगा एक्सप्रेस-वे योजना में कौन सा जनपद शामिल नहीं है?


A) उन्नाव
B) कानपुर
C) कन्नौज
D) रायबरेली

View Answer