उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?
| (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत | (I) 1950 |
| (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत | (II) 1937 |
| (C) संयुक्त प्रांत | (III) 1877 |
| (D) उत्तर प्रदेश | (IV) 1836 |
कूट : A B C D
A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I
Answer : C
Description :
1836 में बंगाल से अलग कर आगरा प्रेसीडेंसी बनाया गया, और उसको उत्तर पश्चिम प्रान्त नाम दिया गया तथा मुख्यालय आगरा बनाया गया। 1877 में अवध और उत्तर प्रदेश प्रांत को एकीकृत करके इस वृहत क्षेत्र को संयुक्त प्राप्त के नाम से जाना जाने लगा, 1937 में इस प्रदेश का नाम छोटा करके मात्र संयुक्त प्रांत कर दिया गया तथा आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी, 1950 को उत्तर प्रदेश नाम दिया गया।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश जनसम्पर्क व विभाग द्वारा प्रकाशित उर्दू मासिक पत्रिका है?
A) भारतखंडामृत
B) प्रजाहित
C) सर्वोपराकर
D) नयादौर
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लघु जल विद्युत नीति की घोषणा कब की गई?
A) 2008
B) 2009
C) 2011
D) 2012
Related Questions - 3
राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनें-
A. पारिस्थितिक संतुलन को सुनिश्चित करना
B. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना
C. देश की कुल भूमि का एक तिहाई वनाच्छादित करना
D. वन प्रबंधन में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना
कूटः
A) a एवं b
B) a एवं c
C) a एवं d
D) b एवं c