Question :

उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

Answer : C

Description :


1836 में बंगाल से अलग कर आगरा प्रेसीडेंसी बनाया गया, और उसको उत्तर पश्चिम प्रान्त नाम दिया गया तथा मुख्यालय आगरा बनाया गया। 1877 में अवध और उत्तर प्रदेश प्रांत को एकीकृत करके इस वृहत क्षेत्र को संयुक्त प्राप्त के नाम से जाना जाने लगा, 1937 में इस प्रदेश का नाम छोटा करके मात्र संयुक्त प्रांत कर दिया गया तथा आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी, 1950 को उत्तर प्रदेश नाम दिया गया।


Related Questions - 1


'कौमी आवाज' का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


चम्बल नदी राज्य के किस जनपद के पास यमुना से मिल जाती है?


A) इटावा
B) सहारनपुर
C) बागपत
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


घाद्य एवं औषधि प्राधिकरण की स्थापना कब की गई?


A) 2007
B) 2008
C) 2009
D) 2010

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कितने पेटेन्ट सेल हैं?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 5


सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियों के प्रतिशत वाला जिला कौन सा है?


A) मिर्जापुर
B) सोनभद्र
C) खीरी
D) बिजनौर

View Answer