Question :

उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

Answer : C

Description :


1836 में बंगाल से अलग कर आगरा प्रेसीडेंसी बनाया गया, और उसको उत्तर पश्चिम प्रान्त नाम दिया गया तथा मुख्यालय आगरा बनाया गया। 1877 में अवध और उत्तर प्रदेश प्रांत को एकीकृत करके इस वृहत क्षेत्र को संयुक्त प्राप्त के नाम से जाना जाने लगा, 1937 में इस प्रदेश का नाम छोटा करके मात्र संयुक्त प्रांत कर दिया गया तथा आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी, 1950 को उत्तर प्रदेश नाम दिया गया।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच के वस्तुओं का निर्माण करता है?


A) अलीगढ़
B) मुरादाबाद
C) फिरोजाबाद
D) खुर्जा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है?


A) हीरों का
B) लौह अयस्क का
C) अभ्रक का
D) टंगस्टन का

View Answer

Related Questions - 4


अतरौली घराने का मूल स्थान कहाँ है?


A) आजमगढ़
B) अलीगढ़
C) प्रयाग
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सबसे कम शिशु लिंगानुपात है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) बागपत
C) मेरठ
D) बलरामपुर

View Answer