Question :

चम्बल नदी राज्य के किस जनपद के पास यमुना से मिल जाती है?


A) इटावा
B) सहारनपुर
C) बागपत
D) मेरठ

Answer : A

Description :


चम्बल नदी का उद्गम मध्यप्रदेश में इंदौर के पास महु के निकट स्थित जनापाव पहाड़ी से हुआ है। यह नदी उत्तर प्रदेश के आगरा और इटावा की सीमा से बहते हुए औरैय्या के मुरादगंज के पास इटावा से लगभग 40 किमी. दूर यमुना में मिल जाती है।


Related Questions - 1


चारा विकास योजना हेतु केन्द्र सरकार कितने % सहयोग देती है?


A) 75%
B) 65%
C) 50%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 2


गाजीपुर की स्थापना किसके द्वारा की गई-


A) फिरोजशाह
B) इल्तुतमिश
C) सैय्यद मसूद गाजी
D) ऐबक

View Answer

Related Questions - 3


कला एवं शिल्प महाविद्यालय के किस प्राचार्य ने 'ग्राफिक विद्या' प्रारंभ की?


A) चमन सिंह
B) ललित मोहन
C) हरिहर लाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस मुगल बादशाह ने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 5


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer