Question :

चम्बल नदी राज्य के किस जनपद के पास यमुना से मिल जाती है?


A) इटावा
B) सहारनपुर
C) बागपत
D) मेरठ

Answer : A

Description :


चम्बल नदी का उद्गम मध्यप्रदेश में इंदौर के पास महु के निकट स्थित जनापाव पहाड़ी से हुआ है। यह नदी उत्तर प्रदेश के आगरा और इटावा की सीमा से बहते हुए औरैय्या के मुरादगंज के पास इटावा से लगभग 40 किमी. दूर यमुना में मिल जाती है।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित करे-

 

(A) उस्ताद विलायत खाँ (I) सरोद
(B) फिदाहुसैन, नार्सी (II) कत्थक
(C) सितारा देवी (III) हिन्दी रंगमंच
(D) जतिन भट्टाचार्य (IV) सितार

 

कूट: A       B       C     D


A) II I III IV
B) IV I III II
C) III II IV I
D) IV III II I

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल कितने टशर रेशम फार्म हैं?


A) 55
B) 56
C) 57
D) 60

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में किस पंचवर्षीय योजना में कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई?


A) 9वीं
B) 10वीं
C) 11वीं
D) 12वीं

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की सीमाएँ कितने राज्यों को स्पर्श करती हैं?


A) 6
B) 8
C) 9
D) 10

View Answer