Question :

चम्बल नदी राज्य के किस जनपद के पास यमुना से मिल जाती है?


A) इटावा
B) सहारनपुर
C) बागपत
D) मेरठ

Answer : A

Description :


चम्बल नदी का उद्गम मध्यप्रदेश में इंदौर के पास महु के निकट स्थित जनापाव पहाड़ी से हुआ है। यह नदी उत्तर प्रदेश के आगरा और इटावा की सीमा से बहते हुए औरैय्या के मुरादगंज के पास इटावा से लगभग 40 किमी. दूर यमुना में मिल जाती है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में नगरीय स्वायत्त शासन कब से प्रारंभ हुआ?


A) 1915
B) 1916
C) 1917
D) 1918

View Answer

Related Questions - 2


जौनपुर नगर की स्थापना किसने की?


A) मलिक सरवर
B) चिनकिलिच खाँ
C) फिरोज तुगलक
D) बाबर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से किस एक में नगर निगम नहीं है?


A) अलीगढ़
B) फैजाबाद
C) मुरादाबाद
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 4


हमारे देश के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में वन का सर्वाधिक क्षेत्र है?


A) केरल
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer