Question :

सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियों के प्रतिशत वाला जिला कौन सा है?


A) मिर्जापुर
B) सोनभद्र
C) खीरी
D) बिजनौर

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों की कुल जनसंख्या 11,34,273 है जो कुल जनसंख्या का 0.6% है। राज्य के प्रायः सभी जिलों में अनुसूचित जनजाति के लोग पाये जाते हैं लेकिन सोनभद्र जिले में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सर्वाधिक 3,85,018 है उसके बाद बलिया और सबसे कम बागपत में है।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के किस शहर में अस्थायी सरकार बनायी गयी?


A) गाजीपुर
B) बलिया
C) सहारनपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


यमुना नदी का उद्गम स्थल है?


A) तपोवन
B) विष्णु प्रयाग
C) बंदरपूँछ
D) कर्ण प्रयाग

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) मोदीपुरम
B) आगरा
C) बरेली
D) कन्नौज

View Answer