Question :

बसुहारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में चल रही हैं?


A) सोनभद्र
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) वाराणसी

Answer : A

Description :


नक्सल प्रभावी सोनभद्र में बसुहारी पम्प नहर क्षमता 5 क्यूसेक की परियोजना का सी.सी.ए. 168 हेक्टेयर है। इसकी लागत 450.20 लाख रु है।


Related Questions - 1


किस घराने में ठुमरी अंग गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली?


A) किराना
B) बनारस
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?

 

1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु

2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु

3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु

4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु


A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2

View Answer

Related Questions - 3


स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?


A) जवाहरलाल नेहरू
B) सी.आर. दास
C) महात्मा गांधी
D) सरदार पटेल

View Answer

Related Questions - 4


ललितपुर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) शहजाद
D) केन

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में सहकारी कानून कब बनाया गया?


A) 1950
B) 1960
C) 1965
D) 1970

View Answer