Question :

उत्तर प्रदेश में मई-जून के महीने में तीव्र चलने वाली पश्चिमी हवाओं को क्या कहा जाता है?


A) चक्रवाती पवने
B) व्यापारी पवनें
C) लू
D) तूफान

Answer : C

Description :


ग्रीष्म ऋतु में मई-जून माह में पश्चिमी हवाएँ तीव्र हो जाती है जिसे लू कहा जाता है जो कि प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक चलती है। यह हवाएँ अत्यंत गर्म और शुष्क होती हैं जो शरीर को झुलसा देती है।


Related Questions - 1


हरियाली एक नयी योजना है?


A) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
B) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
C) बंजर भूमि के विकास के लिए
D) गोचर भूमि के विकास के लिए

View Answer

Related Questions - 2


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें मुस्लिमों के लिए आरक्षित थीं?


A) 65
B) 70
C) 64
D) 72

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों की जनसंख्या कितनी है?


A) 11,34,273
B) 13,63,565
C) 20,70,820
D) 9,70,565

View Answer

Related Questions - 4


‘बाबनी इमली’ ऐतिहासिक स्थल किस देश में है?


A) फतेहपुर
B) मेरठ
C) कानपुर
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 5


हर्षवर्धन के काल में उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर उत्तर भारत का प्रमुख नगर बन गया था?


A) कन्नौज
B) कानपुर
C) लखनऊ
D) फैजाबाद

View Answer