उत्तर प्रदेश में मई-जून के महीने में तीव्र चलने वाली पश्चिमी हवाओं को क्या कहा जाता है?
A) चक्रवाती पवने
B) व्यापारी पवनें
C) लू
D) तूफान
Answer : C
Description :
ग्रीष्म ऋतु में मई-जून माह में पश्चिमी हवाएँ तीव्र हो जाती है जिसे लू कहा जाता है जो कि प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक चलती है। यह हवाएँ अत्यंत गर्म और शुष्क होती हैं जो शरीर को झुलसा देती है।
Related Questions - 1
जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D
Related Questions - 2
गाजीपुर जनपद का प्राचीन नाम क्या था?
A) गधिपुर
B) गज्जाकपुर
C) गानीपुर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
भारत-भारती सम्मान उत्तर प्रदेश की किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
A) उर्दू संस्थान
B) संस्कृत संस्थान
C) हिंदी संस्थान
D) हिन्दुस्तानी एकेडमी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
कुषाणकालीन स्थल हुलासखेड़ा किस जनपद में अवस्थित है?
A) बलिया
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) फैजाबाद