Question :

हर्षवर्धन के काल में उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर उत्तर भारत का प्रमुख नगर बन गया था?


A) कन्नौज
B) कानपुर
C) लखनऊ
D) फैजाबाद

Answer : A

Description :


हर्षवर्द्धन के राज्याभिषेक से थानेश्वर और कन्नौज के राज्यवंश आपस में मिल गये। कन्नौज उत्तर भारत का प्रमुख नगर बन गया। कन्नौज की शान-शौकत व समृद्धि के फलस्वरूप उसे 'महोदयश्री' नाम मिला।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस आर्थिक क्षेत्र में कृषि जोतों का आकार सर्वाधिक है?


A) पशिचमी क्षेत्र
B) बुंदेलखण्ड
C) केन्द्रीय क्षेत्र
D) पूर्वी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


प्रादेशिक औद्योगिक व पूंजी निवेश निगम की स्थापना कहाँ की गयी?


A) मेरठ
B) गाजियाबाद
C) नोएडा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


इलाहाबाद के म्योर सेंट्रल कॉलेज की स्थापना कब की गयी?


A) 1847
B) 1772
C) 1858
D) 1860

View Answer

Related Questions - 4


पंडित मदन मोहन मालवीय किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?


A) प्रथम
B) तृतीय
C) द्वितीय
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer