Question :

हर्षवर्धन के काल में उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर उत्तर भारत का प्रमुख नगर बन गया था?


A) कन्नौज
B) कानपुर
C) लखनऊ
D) फैजाबाद

Answer : A

Description :


हर्षवर्द्धन के राज्याभिषेक से थानेश्वर और कन्नौज के राज्यवंश आपस में मिल गये। कन्नौज उत्तर भारत का प्रमुख नगर बन गया। कन्नौज की शान-शौकत व समृद्धि के फलस्वरूप उसे 'महोदयश्री' नाम मिला।


Related Questions - 1


किस मृदा में जल धारण करने की क्षमता सर्वाधिक होती है?


A) नवीन जलोढ़ मृदा
B) पुरानी जलोढ़ मृदा
C) लवणीय मृदा
D) क्षारीय मृदा

View Answer

Related Questions - 2


‘ऑपरेशन ग्रीन योजना’ उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?


A) 200
B) 2001
C) 2002
D) 2003

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?

 

(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d)  नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है

 

सही उत्तर का चयन करें-

 

कूटः


A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में रेलकोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है?


A) मेरठ
B) नोएडा
C) रायबरेली
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?


A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है

View Answer