Question :

'कौमी आवाज' का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) मेरठ

Answer : A

Description :


जवाहरलाल नेहरू तथा रफ़ी अहमद किदवई के प्रयासों से वर्ष 1945 में लखनऊ से उर्दू दैनिक 'कौमी आवाज' निकाला गया।


Related Questions - 1


किस मृदा में जल धारण करने की क्षमता सर्वाधिक होती है?


A) नवीन जलोढ़ मृदा
B) पुरानी जलोढ़ मृदा
C) लवणीय मृदा
D) क्षारीय मृदा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित ऊर्जा में से कौन सी जैविक मात्रा में सर्वाधिक उपयोग की जाती है?


A) परमाणु ऊर्जा
B) सौर ऊर्जा
C) भू-ऊष्मीय ऊर्जा
D) ज्वारीय ऊर्जा

View Answer

Related Questions - 4


जौनपुर शहर की स्थापना किसने की-


A) मुहम्मद बिन-तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) मलिक सरवर
D) गियासुद्दीन तुगलक

View Answer

Related Questions - 5


किसने आगरा को सर्वप्रथम आगरा कहा?


A) टॉलमी
B) अरस्तू
C) नेपोलियन
D) सिकन्दर

View Answer