Question :

निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

Answer : C

Description :


खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र लखनऊ में, खाद्य पार्क नोएडा में, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ में, भारतीय दलहन शोध संस्थान कानपुर में है।


Related Questions - 1


आर्यभट्ट नक्षत्रशाला कहाँ है?


A) रामपुर
B) मुरादाबाद
C) कानपुर
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 3


फैजाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?


A) अहमदुल्लाह
B) बेगम हजरत महल
C) लियाकत अली
D) खान बहादुर

View Answer

Related Questions - 4


गाजियाबाद जिले की पेयजल की आपूर्ति किस नहर से होती है?


A) हिंडन नहर
B) यमुना नहर
C) गंगा नहर
D) काली नहर

View Answer

Related Questions - 5


बिस्मिला खाँ का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) लखनऊ
C) किराना
D) आगरा

View Answer