Question :

उत्तर प्रदेश में उत्पादित आम की दुसरे प्रदेशों में किस नाम से प्रचारित किया जाता है?


A) नवाब ब्राण्ड
B) शाही ब्राण्ड
C) अवध ब्राण्ड
D) राजा ब्राण्ड

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक प्रसिद्ध लखनऊ के मलीहाबादी दशहरी आम का निर्यात भी किया जाता है। प्रदेश में उत्पादित आम को बाहर के शहरों में ‘नवाब ब्राण्ड’ के नाम से प्रचारित किया जाता है।


Related Questions - 1


बुलंद-दरवाजा कहाँ स्थित है?


A) आगरा
B) दिल्ली
C) औरंगाबाद
D) फतेहपुर सिकरी

View Answer

Related Questions - 2


निर्वाण स्तुप की खोज किसके द्वारा की गई-


A) कलार्ईल
B) डी.डी.कौशाम्बी
C) अमलानंद घोष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


निजामुद्दीन औलिया किसके शिष्य थे?


A) बाबा फरीद
B) शेख सलीम चिश्ती
C) गजुद्दीन-शकर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पुर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?


A) वाराणसी
B) हाजीपुर
C) गोरखपुर
D) इलाहाबाद

View Answer