Question :

उत्तर प्रदेश में स्थापत्य कला के सबसे प्राचीनतम नमूने किस काल के मिलते हैं?


A) मौर्य काल
B) मौर्योत्तर काल
C) गुप्त काल
D) गुप्तोत्तर काल

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में स्थापत्य कला के सबसे प्राचीनतम अवशेष मौर्यकालीन हैं जिनका निर्माण चुनार के बलुआ पत्थरों से हुआ है। इस काल के मुख्य अवशेष स्तम्भ व स्तूप हैं जिनमें सारनाथ का सिंह स्तम्भ एवं धमेख स्तूप मौर्यकालीन कला का सर्वश्रेष्ठ नमूना है।


Related Questions - 1


भारत में उपयुक्त पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वनाच्छादन हेतु न्यूनतम संस्तुत भूमि क्षेत्र है?


A) 25%
B) 33%
C) 43%
D) 53%

View Answer

Related Questions - 2


गोकुल पुरस्कार योजना का सम्बंध है?


A) कृषि से
B) भेड़ पालन से
C) दुग्ध उत्पादन से
D) पशुपालन से

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। वह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सहा उत्पादन
B) यमुना जन पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) हवा चक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


नीचे उन व्यक्तियों की सूची है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं-

 

i. चरण सिंह

ii. कमलपति त्रिपाठी

iii. सम्पूर्णानन्द

iv. सुचेता कृपलानी

 

मुख्यमंत्रियों के कालक्रमानुसार नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) iii i iv और ii
B) iii iv i और ii
C) iii ii i और iv
D) i iii iv और ii

View Answer

Related Questions - 5


जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है?


A) घास स्थल
B) कृषि उत्पादन
C) वायुमंडलीय संतुलन
D) आनुवंशिक भिन्नता

View Answer