Question :

नीचे उन व्यक्तियों की सूची है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं-

 

i. चरण सिंह

ii. कमलपति त्रिपाठी

iii. सम्पूर्णानन्द

iv. सुचेता कृपलानी

 

मुख्यमंत्रियों के कालक्रमानुसार नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) iii i iv और ii
B) iii iv i और ii
C) iii ii i और iv
D) i iii iv और ii

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे प्रश्नगत व्यक्तियों का इस पद पर पदारुढ़ रहने का कालक्रम इस प्रकार है-

 

डॉ. सम्पूर्णानंद (28.12.1954 – 6.12.1960)

सुचेता कृपलानी (2.10.1963 – 13.3.1967)

चौधरी चरण सिंह (18.2.1970 – 1.10.1970)

पंडित कमलापति त्रिपाठी (4.4.1971 – 12.6.1973)


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय के समारोह में साइमन कमीशन के विरोध की अपील की गई?


A) आगरा
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश शासन ने एग्रो पार्क स्थापित किए हैं?

 

A. हापुड़

B. लखनऊ

C. सहारनपुर

D. वाराणसी

 

सही उत्तर का चनय नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) केवल a एवं b
B) केवल a एवं c
C) केवल a, b एवं c
D) केवल a, b, c एवं d

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मृदा गन्ने की कृषि हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है?


A) भाँवर व तराई क्षेत्र
B) मध्यवर्ती मैदान
C) पहाड़ी-पठारी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


लखनऊ के वर्तमान स्वरुप की स्थापना किसने की-


A) भुजा उद्दौला
B) आसफउद्दौला
C) वाजिदअली
D) सफ़दरजंग

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) बुलंदशहर
B) कानपुर
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer