Question :

नीचे उन व्यक्तियों की सूची है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं-

 

i. चरण सिंह

ii. कमलपति त्रिपाठी

iii. सम्पूर्णानन्द

iv. सुचेता कृपलानी

 

मुख्यमंत्रियों के कालक्रमानुसार नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) iii i iv और ii
B) iii iv i और ii
C) iii ii i और iv
D) i iii iv और ii

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे प्रश्नगत व्यक्तियों का इस पद पर पदारुढ़ रहने का कालक्रम इस प्रकार है-

 

डॉ. सम्पूर्णानंद (28.12.1954 – 6.12.1960)

सुचेता कृपलानी (2.10.1963 – 13.3.1967)

चौधरी चरण सिंह (18.2.1970 – 1.10.1970)

पंडित कमलापति त्रिपाठी (4.4.1971 – 12.6.1973)


Related Questions - 1


'एका' नामक किसान आन्दोलन का नेतृत्व कौन कर रहा था?


A) बालकराम
B) राम सिंह कूका
C) जवाहरमल
D) मदारी पासी

View Answer

Related Questions - 2


जेतवन विहार को किसने बौद्ध धर्म को दान में दिया था?


A) अनाथ पिण्डक
B) मोग्लीपुत्त
C) सुधर्मन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 4


देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की गई है?


A) अमेठी
B) रायबरेली
C) चम्पारन
D) कपूरथला

View Answer

Related Questions - 5


ज्ञान प्राप्ति के छठे वर्ष महात्मा बुद्ध ने किस नगर का भ्रमण किया था?


A) श्रावस्ती
B) कौशाम्बी
C) कुशीनगर
D) वाराणसी

View Answer