Question :

नीचे उन व्यक्तियों की सूची है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं-

 

i. चरण सिंह

ii. कमलपति त्रिपाठी

iii. सम्पूर्णानन्द

iv. सुचेता कृपलानी

 

मुख्यमंत्रियों के कालक्रमानुसार नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) iii i iv और ii
B) iii iv i और ii
C) iii ii i और iv
D) i iii iv और ii

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे प्रश्नगत व्यक्तियों का इस पद पर पदारुढ़ रहने का कालक्रम इस प्रकार है-

 

डॉ. सम्पूर्णानंद (28.12.1954 – 6.12.1960)

सुचेता कृपलानी (2.10.1963 – 13.3.1967)

चौधरी चरण सिंह (18.2.1970 – 1.10.1970)

पंडित कमलापति त्रिपाठी (4.4.1971 – 12.6.1973)


Related Questions - 1


विदेशी शराब की प्रोसेसिंग फीस को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?


A) 10000 रु
B) 5000 रु
C) 9000 रु
D) 8000 रु

View Answer

Related Questions - 2


अनपरा ‘डी’ परियोजना का निर्माण किस देश के सहयोग से हो रहा है?


A) जापान
B) रुस
C) जर्मनी
D) अमेरीका

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार के साहूकार ऋण मुक्ति योजना के तहत मार्च 2014 तक कितने व्यक्तियों को साहूकारों के ऋण से मुक्त कराया गया?


A) 14129
B) 12145
C) 13191
D) 14195

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।

कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


चेदि महाजनपद उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित था?


A) इलाहाबाद
B) बाँदा
C) बदायूँ
D) बलरामपुर

View Answer