Question :

वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?


A) यूनाइटेड प्रोविन्स
B) पश्चिमी प्रांत
C) आगरा प्रेसीडेंसी
D) उत्तर प्रदेश प्रांत

Answer : A

Description :


1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को संयुक्त प्रांत (यूनाइटेड प्रोविन्स) के नाम से जाना जाता था। अंग्रेजी राज की स्थापना के प्रथम चरण में यह प्रांत (अवध के अतिरिक्त) बंगाल प्रेसीडेंसी का ही एक हिस्सा था। सुविधानुसार इसे कभी पश्चिमी प्रांत के नाम से भी पुकार लिया जाता था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 2


किस मुगल बादशाह के काल में चित्रकला अपने चरमोत्कर्ष पर थी?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 4


तुलसीदास जी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) चित्रकूट
B) कौशाम्बी
C) फैजाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


हाइटेक टाउनशिप नीति कब से प्रारंभ की गयी थी?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer