Question :

वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?


A) यूनाइटेड प्रोविन्स
B) पश्चिमी प्रांत
C) आगरा प्रेसीडेंसी
D) उत्तर प्रदेश प्रांत

Answer : A

Description :


1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को संयुक्त प्रांत (यूनाइटेड प्रोविन्स) के नाम से जाना जाता था। अंग्रेजी राज की स्थापना के प्रथम चरण में यह प्रांत (अवध के अतिरिक्त) बंगाल प्रेसीडेंसी का ही एक हिस्सा था। सुविधानुसार इसे कभी पश्चिमी प्रांत के नाम से भी पुकार लिया जाता था।


Related Questions - 1


किस जनजाति के लोग कत्थे का व्यापार करते थे?


A) खरवार
B) थारु
C) बुक्सा
D) सहरिया

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत का प्रथम राज्यपाल कौन बना?


A) सुचेता कृपलानी
B) पट्टाभि सीता रमैया
C) सरोजनी नायडु
D) इंदिरा गांधी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किस जनपद का अतिसघन वन क्षेत्रफल सर्वाधिक है?


A) खीरी
B) मिर्जापुर
C) सोनभद्र
D) चंदौली

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करे-

 

(A) उस्ताद विलायत खाँ (I) सरोद
(B) फिदाहुसैन, नार्सी (II) कत्थक
(C) सितारा देवी (III) हिन्दी रंगमंच
(D) जतिन भट्टाचार्य (IV) सितार

 

कूट: A       B       C     D


A) II I III IV
B) IV I III II
C) III II IV I
D) IV III II I

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसका प्रयोग राष्ट्रीय जल मार्ग के रुप में किया जा रहा है?


A) इलाहाबाद एवं हल्दिया के मध्य गंगा का
B) इलाहाबाद एवं दिल्ली के मध्य यमुना का
C) कोलकाता एवं धुबड़ी के मध्य ब्रह्रापुत्र का
D) जबलपुर एवं भरुच के मध्य नर्मदा का

View Answer