Question :

किस मुगल बादशाह के समय चित्रकारों को संरक्षण मिलना बंद हो गया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

Answer : D

Description :


मुगल बादशाह औरंगजेब के काल में चित्रकारों को संरक्षण मिलना बंद हो गया था। अतः कुछ चित्रकारों ने काशी नरेश ईश्वरी प्रसाद के यहाँ संरक्षण प्राप्त किया और यहाँ पर अपभ्रंश शैली तथा कम्पनी शैली का विकास किया। ये चित्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारत भवन में सुरक्षित हैं।


Related Questions - 1


अघोर संत बाबा कीनाराम का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) गाजीपुर
B) वाराणसी
C) चंदौली
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 3


घाद्य एवं औषधि प्राधिकरण की स्थापना कब की गई?


A) 2007
B) 2008
C) 2009
D) 2010

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिमी वाहिनी मेला किस जनपद में लगता है?


A) गाजीपुर
B) चंदौली
C) वाराणसी
D) मऊ

View Answer

Related Questions - 5


‘गोनर्द’ किस जनपद का प्राचीन नाम था?


A) गाजियाबाद
B) गाजीपुर
C) गोरखपुर
D) गोण्डा

View Answer