Question :

किस मुगल बादशाह के समय चित्रकारों को संरक्षण मिलना बंद हो गया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

Answer : D

Description :


मुगल बादशाह औरंगजेब के काल में चित्रकारों को संरक्षण मिलना बंद हो गया था। अतः कुछ चित्रकारों ने काशी नरेश ईश्वरी प्रसाद के यहाँ संरक्षण प्राप्त किया और यहाँ पर अपभ्रंश शैली तथा कम्पनी शैली का विकास किया। ये चित्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारत भवन में सुरक्षित हैं।


Related Questions - 1


सबसे कम अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?


A) बागपत
B) बरेली
C) आजमगढ़
D) मऊ

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस व मुस्लिम लीग का मिलन कहाँ हुआ?


A) वाराणसी
B) सूरत
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है?


A) पशिच्मी
B) पूर्वी
C) बुंदेलखण्ड
D) मध्य

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में स्थापत्य कला के सबसे प्राचीनतम नमूने किस काल के मिलते हैं?


A) मौर्य काल
B) मौर्योत्तर काल
C) गुप्त काल
D) गुप्तोत्तर काल

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान प्रदेश में कुल कितने मंडी स्थल है?


A) 214
B) 215
C) 216
D) 220

View Answer