Question :

मूंगफली के उत्पादन के प्रोत्साहन की योजना कब से प्रारम्भ की गई-


A) 2012-13
B) 2013-14
C) 2014-15
D) 2010-11

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में तिलहन की कमी तथा मूंगफली के अन्य उपयोग को देखते हुए यह प्रोत्साहन योजना कृषकों के लिए अत्यधिक उपयोगी है। जायद की फसल के रुप में इस खेती को बढ़ावा दिये जाने के लिए यह योजना वर्ष 2013-14 ई. से प्रारम्भ की गयी।


Related Questions - 1


कथन (A) : उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है।

कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 66.03% कृषि कार्य करते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 3


विंध्यवासिनी देवी का प्रसिद्ध मंदिर किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) मिर्जापुर
D) फतेहपुर

View Answer

Related Questions - 4


प्रसिद्ध चित्रकार चमन सिंह 'चमन' किस जनपद के निवासी थे?


A) मेरठ
B) कन्नौज
C) बरेली
D) बागपत

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कुल प्रस्तावित व्यय का कितना प्रतिशत भाग सामाजिक क्षेत्र के विकास पर खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 40%
B) 40.7%
C) 45.5%
D) 35.6%

View Answer