Question :

मूंगफली के उत्पादन के प्रोत्साहन की योजना कब से प्रारम्भ की गई-


A) 2012-13
B) 2013-14
C) 2014-15
D) 2010-11

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में तिलहन की कमी तथा मूंगफली के अन्य उपयोग को देखते हुए यह प्रोत्साहन योजना कृषकों के लिए अत्यधिक उपयोगी है। जायद की फसल के रुप में इस खेती को बढ़ावा दिये जाने के लिए यह योजना वर्ष 2013-14 ई. से प्रारम्भ की गयी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

View Answer

Related Questions - 2


दर्शनीय स्थल 'अश्वतीर्थ' किस जनपद में है?


A) प्रयाग
B) कन्नौज
C) चित्रकूट
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश राजकीय रोडवेज की पहली बस सेवा कब प्रारंभ हुई?


A) 15 अगस्त 1950
B) 15 मई 1947
C) 21 जून 1949
D) 26 दिसम्बर 1953

View Answer

Related Questions - 4


लोअर रोहिणी बाँध किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) कन्नौज
C) बादाँ
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1967
B) 1969
C) 1972
D) 1975

View Answer