Question :

उत्तर प्रदेश विधान सभा में कितने सदस्य हो सकते हैं?


A) 404
B) 403
C) 402
D) 400

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश विधान सभा में एक मनोनीत आंग्ल भारतीय को मिलाकर कुल 404 सदस्य है। संविधान के अनुच्छेद 333 में प्रावधान है कि राज्यपाल विधान सभाओं में आंग्ल भारतीय समुदाय के एक व्यक्ति को मनोतीत करेगा। विधान सभा का कार्यकाल उसकी पहली बैठक से लेकर 5 वर्ष तक होता है। बशर्ते उसका विघटन न कर दिया जाए। संविधान के अनुच्छेद 170 में विधान सभाओं में सदस्यों की अधिकतम व न्यूनतम संख्या का प्रावधान है।


Related Questions - 1


उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र स्थित है?


A) दिल्ली
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) जयपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिड़ला समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?


A) हरदुआगंज
B) पारीक्षा
C) प्रतापपुर
D) रोजा

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य वन नीति कब घोषित की गई?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


मुगलकाल के नृपर्निर्माता सैय्यद बंधुओं का संबंध किस जनपद से हैं?


A) मुज्जफर नगर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer