Question :

किस पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक औद्योगिक विकास हुआ?


A) 5वीं
B) 6वीं
C) 7वीं
D) 12वीं

Answer : B

Description :


प्रथम पंचवर्षीय योजना से लेकर 11वीं पंचवर्षीय योजना तक राज्य में औसत औद्योगिक विकास दर क्रमशः 2.3%, 1.7%, 5.7%, 3.4%, 9.4%, 11.8%, 10.9%, 4.2%, 4.8%, 5.8% तथा 7.7% रही। 12वीं पंचवर्षीय योजना में 11.2% का लक्ष्य रखा गया है। अतः 6ठी पंचवर्षीय योजना में औद्योगिक विकास दर सर्वाधिक 11.8% रही तथा 9वीं पंचवर्षीय योजना में औद्योगिक विकास दर सबसे कम-4.8% रही थी।


Related Questions - 1


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रशेखर आजाद कब शहीद हुए?


A) 1931
B) 1930
C) 1932
D) 1933

View Answer

Related Questions - 4


आगरा के लाल किले का निर्माण किसने करवाया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 5


पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer