Question :

उत्तर प्रदेश वे मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बंधी समझौता हुआ?


A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश सरकार के बीच 25 अगस्त 2005 को केन एवं बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने सम्बंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके अंतर्गत केन नदी का प्रवाह मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बेतावा सें स्थानांतरित करने के लिए केन नदी पर पन्ना के निकट एक बाँध बनाया जायेगा जहाँ से नहर द्वारा पानी को बेतवा में ले जाया जायेगा। इस परियोजना से 72 मेगावाट विद्युत का भी उत्पादन होगा।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

View Answer

Related Questions - 2


मछुआ आवास योजना के तहत प्रति आवास कितने रुपये की सहायता दी जाती है?


A) 75,000
B) 10,000
C) 12,000
D) 15,000

View Answer

Related Questions - 3


डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) आगरा
B) लखनऊ
C) मरेठ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


सुकमा-डुकमा बाँध किस जनपद में अवस्थित है?


A) ललितपुर
B) झाँसी
C) महोबा
D) जालौन

View Answer

Related Questions - 5


नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस प्रोग्राम का संचालन कब किया गया।


A) 2010-11
B) 2008-09
C) 2014-15
D) 2011-12

View Answer