Question :
A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा
Answer : D
उत्तर प्रदेश वे मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बंधी समझौता हुआ?
A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा
Answer : D
Description :
उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश सरकार के बीच 25 अगस्त 2005 को केन एवं बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने सम्बंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके अंतर्गत केन नदी का प्रवाह मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बेतावा सें स्थानांतरित करने के लिए केन नदी पर पन्ना के निकट एक बाँध बनाया जायेगा जहाँ से नहर द्वारा पानी को बेतवा में ले जाया जायेगा। इस परियोजना से 72 मेगावाट विद्युत का भी उत्पादन होगा।
Related Questions - 1
सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(A) पशु मेला | (I) इलाहाबाद |
(B) ध्रुवपद मेला | (II) आजमगढ़ |
(C) गोविन्द साहब मेला | (C) गोविन्द साहब मेला |
(D) माघ मेला | (IV) वाराणसी |
कूट:- A B C D
A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV
Related Questions - 2
हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कहाँ की गई थी?
A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) बलिया
Related Questions - 3
Related Questions - 4
यूनाइटेड पैट्रियाटिक एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
A) गाँधी जी
B) सर सैय्यद अहमद
C) मोहम्मद जिन्ना
D) एनी बेसेन्ट