Question :

उत्तर प्रदेश वे मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बंधी समझौता हुआ?


A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश सरकार के बीच 25 अगस्त 2005 को केन एवं बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने सम्बंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके अंतर्गत केन नदी का प्रवाह मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बेतावा सें स्थानांतरित करने के लिए केन नदी पर पन्ना के निकट एक बाँध बनाया जायेगा जहाँ से नहर द्वारा पानी को बेतवा में ले जाया जायेगा। इस परियोजना से 72 मेगावाट विद्युत का भी उत्पादन होगा।


Related Questions - 1


प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कौन था?


A) समुद्रगुप्त
B) बाणभट्ट
C) अमीरखुसरो
D) हरिषेण

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer

Related Questions - 3


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


कानपुर में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) कर्नल नील
B) कैम्पबेल
C) बिसेंट आयर
D) हडसन

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा व्यय, व्यय वित्त समिति के समक्ष नहीं रखा जाता है?


A) रोजगार
B) स्वास्थ्य
C) शिक्षा
D) बाढ़ संबंधी कार्य व्यय

View Answer