Question :

उत्तर प्रदेश वे मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बंधी समझौता हुआ?


A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश सरकार के बीच 25 अगस्त 2005 को केन एवं बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने सम्बंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके अंतर्गत केन नदी का प्रवाह मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बेतावा सें स्थानांतरित करने के लिए केन नदी पर पन्ना के निकट एक बाँध बनाया जायेगा जहाँ से नहर द्वारा पानी को बेतवा में ले जाया जायेगा। इस परियोजना से 72 मेगावाट विद्युत का भी उत्पादन होगा।


Related Questions - 1


गण्डक नहर प्रणाली का गठन कब किया गया-


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 2


बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे?


A) वैशाली
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) राजगृह

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का 72वाँ जिला कौन सा है?


A) अमेठी
B) प्रतापगढ़
C) रायबरेली
D) शामली

View Answer

Related Questions - 4


देवबंद आंदोलन के प्रणेता थे-

 

(a) मुहम्मद कासिम ननौतवी

(b) रशीद अहमद गंगोही

(c) सर सैय्यद अहमद खाँ

(d) बख्त खाँ


A) केवल d
B) केवल a और c
C) केवल b और c
D) केवल a और b

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था?


A) बिन्दादीन
B) उस्ताद दूल्हे खाँ
C) मेंहदी
D) इलियास खाँ

View Answer