Question :

अकबर द्वारा बनाई गई कौन सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?


A) पंचमहल
B) दीवान-ए-खास
C) जोधाबाई का महल
D) बुलंद दरवाजा

Answer : A

Description :


अकबर ने अपनी नवीन राजधानी फतेहपुर सीकरी में अनेक भवन बनवाए। पंचमहल पिरामिड के आकार का पाँच महलों का भवन था और भारतीय बौद्ध विहारों के अनुरूप था, जो अब तक भारत के कुछ भागों में विद्यमान है। ऊपर की ओर छोटा होने वाला, पांच मंजिलों वाला यह आयताकार भवन नालंदा आदि में बने हुए बहुमंजिला बौद्ध विहार से ली गई प्रेरणा पर आधारित है।


Related Questions - 1


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरात  ।. प्रथम
 B. महाराष्ट्र  ।।. द्वितीय
 C. उत्तर प्रदेश  ।।।. तृतीय
 D. पश्चिम बंगाल  IV. चतुर्थ

 

कूटः A B C D


A) IV, III, II, I
B) II, I, IV, III
C) III, IV, I, II
D) I, II, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का कौन सा आर्थिक क्षेत्र सबसे ज्यादा विकसित है?


A) पश्चिमी
B) पूर्वी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


संकर मक्का बीजों की प्रोत्साहन योजना कब प्रारम्भ की गई-


A) 2010-11
B) 2011-12
C) 2012-13
D) 2013-14

View Answer

Related Questions - 4


कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्रथम भारतीय प्राचार्य थे?


A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
B) अवनीन्द्र नाथ टैगोर
C) असित कुमार हल्दार
D) केशवचन्द्र

View Answer

Related Questions - 5


1920 में अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी की बैठक कहाँ पर हुई?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer