Question :

अकबर द्वारा बनाई गई कौन सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?


A) पंचमहल
B) दीवान-ए-खास
C) जोधाबाई का महल
D) बुलंद दरवाजा

Answer : A

Description :


अकबर ने अपनी नवीन राजधानी फतेहपुर सीकरी में अनेक भवन बनवाए। पंचमहल पिरामिड के आकार का पाँच महलों का भवन था और भारतीय बौद्ध विहारों के अनुरूप था, जो अब तक भारत के कुछ भागों में विद्यमान है। ऊपर की ओर छोटा होने वाला, पांच मंजिलों वाला यह आयताकार भवन नालंदा आदि में बने हुए बहुमंजिला बौद्ध विहार से ली गई प्रेरणा पर आधारित है।


Related Questions - 1


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) लखनऊ
B) रायबरेली
C) गाजियाबाद
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


काकोरी कांड के अभियुक्तों के बचाव पक्ष का वकील कौन था?


A) नेहरू
B) चंद्रभानु गुप्त
C) महादेव देसाई
D) टी.बी.सप्रु

View Answer

Related Questions - 4


जौनपुर शहर की स्थापना किसने की-


A) मुहम्मद बिन-तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) मलिक सरवर
D) गियासुद्दीन तुगलक

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer