Question :

काली (शारदा) नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेश करती हैं?


A) कन्नौज
B) फैजाबाद
C) पीलीभीत
D) लखनऊ

Answer : C

Description :


काली नदी उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित कालापानी नामक स्थान से तथा गौरी गंगा मिलम हिमनद से निकलती है। दोनों जौलजीवी में मिलती हैं। टनकपुर के बाद इसे शारदा के नाम से जाना जाता है। ब्रह्मदेव के निकट यह मैदानी भाग में प्रवेश करती है। उत्तर प्रदेश में यह नदी सर्वप्रथम पीलीभीत जिले मे प्रवेश करती है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा पक्षी विहार कौन-सा है?


A) सूर सरोवर
B) पटना पक्षी विहार
C) बखीरा
D) लाख बहाशी

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 4


मुगलकाल के नृपर्निर्माता सैय्यद बंधुओं का संबंध किस जनपद से हैं?


A) मुज्जफर नगर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने राष्ट्रीय महत्व के दिवसों पर शराब बिक्री बंद होती है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer