काली (शारदा) नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेश करती हैं?
A) कन्नौज
B) फैजाबाद
C) पीलीभीत
D) लखनऊ
Answer : C
Description :
काली नदी उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित कालापानी नामक स्थान से तथा गौरी गंगा मिलम हिमनद से निकलती है। दोनों जौलजीवी में मिलती हैं। टनकपुर के बाद इसे शारदा के नाम से जाना जाता है। ब्रह्मदेव के निकट यह मैदानी भाग में प्रवेश करती है। उत्तर प्रदेश में यह नदी सर्वप्रथम पीलीभीत जिले मे प्रवेश करती है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
1 सोलर स्ट्रीट लाईट के लिए कितने वाट का सोलर पैनल लगाया गाजा है?
A) 60 वाट
B) 65 वाट
C) 74 वाट
D) 100 वाट
Related Questions - 3
नीचे दो वक्तव्य दिए गए है-
कथन (A) : 'शिक्षा-मित्र योजना' ग्रामीण युवा शक्ति को शिक्षा द्वारा अपने ही ग्राम की सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।
कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है।
कूटः
A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Related Questions - 4
सूची-I व सूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-
सूची I | सूची ॥ |
(A) कौशाम्बी | (1) धम्मेख स्तूप |
(B) कुशीनगर | (2) घोषिताराम मठ |
(C) सारनाथ | (3) रामभरत स्तूप |
(D) श्रावस्ती | (4) सहेत-महेत |
कूट : A B C D
A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III