Question :

11वीं पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर क्या थी?


A) 5.6%
B) 6.5%
C) 7%
D) 7.5%

Answer : C

Description :


11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा 1,81,094 करोड़ की धनराशि निवेशित करके प्रतिवर्ष 10% आर्थिक विकास दर प्राप्त किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया परंतु 11वीं पंचवर्षीय योजना का वास्तविक परिणाम लक्ष्य से कम रहा। इसमें 7.0% आर्थिक विकास दर की प्राप्ति हुई।


Related Questions - 1


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 2


शाटक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) मथुरा
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कितने व्यापार कर जोन हैं?


A) 18
B) 20
C) 22
D) 25

View Answer

Related Questions - 4


अमीर खुसरो किसका शिष्य था?


A) निजामुद्दीन
B) बाबा फरीद
C) जियाउद्दीन बरनी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का शामली जिला कब अस्तित्व में आया?


A) 2011
B) 2010
C) 2009
D) 2008

View Answer