Question :

'बनारस अखबार' की भाषा क्या थी?


A) हिन्दी
B) उर्दू
C) संस्कृत
D) बंगला

Answer : B

Description :


राजा शिवप्रसाद सितारे हिन्द उर्दू के हिमायती थे। इसी कारण हिन्दी का पत्र होने पर भी 'बनारस अखबार' की भाषा हिन्दी न होकर उर्दू थी। यह नागरी लिपि में लिखी उर्दू भाषा थी अतः लोग इसे हिन्दी का भी अखबार मानते थे।


Related Questions - 1


‘मयूर ध्वज दुर्ग’ किस जनपद से प्राप्त हुआ है?


A) बिजनौर
B) फर्रुखाबाद
C) कानपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?

 

1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु

2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु

3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु

4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु


A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है?


A) 1 जनवरी
B) 1 नवम्बर
C) 5 नवम्बर
D) 24 जनवरी

View Answer

Related Questions - 4


टुडियार पम्प नगर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) प्रतापगढ़
D) फतेहपुर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में 'नॉलेज पार्क' की स्थापना की जा रही है?


A) लखनऊ में
B) नोएडा में
C) ग्रेटर नोएडा में
D) वाराणसी में

View Answer