Question :

कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


कोल में सल्फर की उपस्थिति सल्फर डाई ऑक्साइड के लिए उत्तरदायी है। सल्फर डाई ऑक्साइड अम्लीय वर्षा के लिए प्रमुखतः उत्तरदायी गैस है। साथ ही कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती है। इस प्रकार कथन और कारण दोनों सही है परन्तु कारण कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है।


Related Questions - 1


‘खाबरनामा' मासिक पत्रिका कौन निकालता है?


A) हिन्दी संस्थान
B) उर्दू अकादमी
C) संस्कृत संस्थान
D) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र

View Answer

Related Questions - 2


‘पारसनाथ का किला’ किस जिले में है?


A) इटावा
B) बिजनौर
C) पीलीभीत
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किस आर्थिक क्षेत्र में साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है?


A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 4


सोलर घरेलू लाईट परियोजना में कितने वाट का सोलर पैनल दिया जा रहा है?


A) 35 वाट
B) 37 वाट
C) 40 वाट
D) 50 वाट

View Answer

Related Questions - 5


राज्य हिन्दी संस्थान कहाँ है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) आगरा
D) गोरखपुर

View Answer