Question :

कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


कोल में सल्फर की उपस्थिति सल्फर डाई ऑक्साइड के लिए उत्तरदायी है। सल्फर डाई ऑक्साइड अम्लीय वर्षा के लिए प्रमुखतः उत्तरदायी गैस है। साथ ही कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती है। इस प्रकार कथन और कारण दोनों सही है परन्तु कारण कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है।


Related Questions - 1


राज्य में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) बहराइच
B) बांदा
C) हमीरपुर
D) मैनपुरी

View Answer

Related Questions - 2


ऊष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?


A) भांवर एवं तराई
B) पठारी क्षेत्र
C) मध्य मैदानी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा विकास संस्थान की स्थापना कब की गयी है?


A) 1980
B) 1983
C) 1985
D) 1990

View Answer

Related Questions - 4


विदेशी शराब की प्रोसेसिंग फीस को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?


A) 10000 रु
B) 5000 रु
C) 9000 रु
D) 8000 रु

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन सही सुमेलित है?


A) खरवार - ललितपुर
B) भोक्सा - बिजनौर
C) बैगा - बहराइच
D) थारु - बाराबंकी

View Answer