Question :

कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : B

Description :


कोल में सल्फर की उपस्थिति सल्फर डाई ऑक्साइड के लिए उत्तरदायी है। सल्फर डाई ऑक्साइड अम्लीय वर्षा के लिए प्रमुखतः उत्तरदायी गैस है। साथ ही कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती है। इस प्रकार कथन और कारण दोनों सही है परन्तु कारण कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का उर्दू का पहला अखबार कौन सा था?


A) सदरूल अखबार
B) आबेहयात्
C) प्रजाहित
D) सोल्डर्स गजट

View Answer

Related Questions - 2


काकोरी कांड के अभियुक्तों के बचाव पक्ष का वकील कौन था?


A) नेहरू
B) चंद्रभानु गुप्त
C) महादेव देसाई
D) टी.बी.सप्रु

View Answer

Related Questions - 3


मल्ल महाजनपद उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित था?


A) गोरखपुर
B) बलिया
C) कुशीनगर
D) फैजाबाद

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति?


A) संथाल
B) सहरिया
C) थारु
D) बुक्सा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश जेन विद्या शोध संस्थान की स्थापना कब की गयी?


A) 1990
B) 1985
C) 1982
D) 1970

View Answer