कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-
कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-
कूटः
A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Answer : B
Description :
कोल में सल्फर की उपस्थिति सल्फर डाई ऑक्साइड के लिए उत्तरदायी है। सल्फर डाई ऑक्साइड अम्लीय वर्षा के लिए प्रमुखतः उत्तरदायी गैस है। साथ ही कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती है। इस प्रकार कथन और कारण दोनों सही है परन्तु कारण कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
Related Questions - 1
पंडित मदन मोहन मालवीय किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?
A) प्रथम
B) तृतीय
C) द्वितीय
D) सभी
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। वह ग्रीन पावर क्या है?
A) खोई पर आधारित पावर का सहा उत्पादन
B) यमुना जन पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) हवा चक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
किस स्थल से कुमारगुप्त प्रथम के दो तथा स्कन्दगुप्त का एक लेख प्राप्त हुआ है?
A) वाराणसी
B) गढ़वा
C) झाँसी
D) चन्दावर
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. सरकार व्यापक शिक्षा की लक्ष्य पूर्ति को कटिबद्ध है।
2. उसने शिक्षा मित्र योजना का नगरीय क्षेत्रों में विस्तार कर दिया है।
3. नगरीय क्षेत्रों के शिक्षा मित्र रु 2400 का मासिक मानदेय प्राप्त करेंगे।
4. वे बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों में से भर्ती किए जाएंगे।
नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
A) 1, 2, 3, और 4 सही है
B) 1, 3 और 4 सही हैं
C) 1, 2, और 4 सही हैं
D) 1, 2, और 3 सही हैं
Related Questions - 5
टोपरा तथा मेरठ से दो स्तम्भ लेख दिल्ली कौन लाया था?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोजशाह तुगलक
C) मुहम्मद गौरी
D) सिकंदर लोदी