निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
A. विश्व वन्य जीवन कोष की स्थापना 1961 में हुई।
B. जुलाई 2000 में ओडिशा के नन्दन वन अभयारण्य में 13 शेरों की मृत्यु का कारण ट्राइपनोसोमिएसिस रोग रहा।
C. यूकेलिप्टस वृक्ष को पारिस्थितिक मित्र कहा जाता है।
D. भारत का सबसे बड़ा जीवनशाला कोलकाता में अवस्थित है इन कथनों में सत्य है
A) a, b, तथा c
B) b, c तथा d
C) a, b तथा d
D) a तथा b
Answer : C
Description :
विश्व वन्य जीव कोष की स्थापना अप्रैल 1961 ई. में हुई थी जुलाई 2000 ई. में ओडिशा के नन्दन कानन अभयारण्य में 13 शेरों की ट्राइपनोसोमिएसिस रोग के कारण मृत्यु हो गई थी। भारत की सबसे बड़ी जीवनशाला कोलकाता में अवस्थित है। यूकेलिप्टस वृक्ष को पारिस्थितिक मित्र नहीं बल्किं पारिस्थितिकी का आतंकवादी कहा जाता है।
Related Questions - 1
वायु अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है?
A) पूर्वी उत्तर प्रदेश
B) पश्चिमी उत्तर प्रदेश
C) उत्तरी उत्तर प्रदेश
D) दक्षिणी उत्तर प्रदेश
Related Questions - 2
ऊर्जा संकट से क्या तात्पर्य है?
A) जल विद्युत की कमी
B) कुपोषण के कारण शरीर में ऊर्जा का ह्रास
C) तापीय ऊर्जा में कमी
D) कोयला तथा पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होने का खतरा
Related Questions - 3
किस राज्य में अनुसूचित जातियों की संख्या सबसे अधिक है?
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) पंजाब
D) मध्य प्रदेश
Related Questions - 4
नीचे उन व्यक्तियों की सूची है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं-
i. चरण सिंह
ii. कमलपति त्रिपाठी
iii. सम्पूर्णानन्द
iv. सुचेता कृपलानी
मुख्यमंत्रियों के कालक्रमानुसार नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
A) iii i iv और ii
B) iii iv i और ii
C) iii ii i और iv
D) i iii iv और ii
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मूँगफली उत्पादक जिला है?
A) कन्नौज
B) कानपुर
C) बरेली
D) झाँसी