Question :

उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

Answer : C

Description :


वत्स - इलाहाबाद एवं कौशाम्बी के आस- पास

कोशल - अयोध्या एवं श्रावस्ती के आस-पास

पांचाल - बरेली, बदायूँ एवं फर्रुखाबाद के आस-पास

मल्ल - कुशीनगर एवं देवरिया के आस-पास


Related Questions - 1


वाराह भगवान का ऐतिहासिक मंदिर कहाँ है?


A) सोरो
B) कालपी
C) काशी
D) कोशल

View Answer

Related Questions - 2


आगरा व अवध को कब संयुक्त प्रांत बना दिया गया?


A) 1872
B) 1875
C) 1877
D) 1878

View Answer

Related Questions - 3


किस घराने में ठुमरी अंग गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली?


A) किराना
B) बनारस
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


'एका' नामक किसान आन्दोलन का नेतृत्व कौन कर रहा था?


A) बालकराम
B) राम सिंह कूका
C) जवाहरमल
D) मदारी पासी

View Answer

Related Questions - 5


‘लठमार दीवारी नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) रूहेलखंड
B) बुंदेलखंड
C) अवध
D) ब्रज

View Answer