Question :

उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

Answer : C

Description :


वत्स - इलाहाबाद एवं कौशाम्बी के आस- पास

कोशल - अयोध्या एवं श्रावस्ती के आस-पास

पांचाल - बरेली, बदायूँ एवं फर्रुखाबाद के आस-पास

मल्ल - कुशीनगर एवं देवरिया के आस-पास


Related Questions - 1


अम्बेडकर नगर जिला किस मंडल का अनुभाग है?


A) आजमगढ़
B) फैजाबाद
C) लखनऊ
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 2


‘करमा’ लोक नृत्य किस जनजाति का है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 3


'ख्याल गायकी' को किस घराने ने बुलंदियों पर पहुँचा दिया?


A) रामपुर
B) आगरा
C) बनारस
D) किराना

View Answer

Related Questions - 4


'कनक भवन' किस जनपद में अवस्थित है?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) फैजाबाद
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer