Question :

उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

Answer : C

Description :


वत्स - इलाहाबाद एवं कौशाम्बी के आस- पास

कोशल - अयोध्या एवं श्रावस्ती के आस-पास

पांचाल - बरेली, बदायूँ एवं फर्रुखाबाद के आस-पास

मल्ल - कुशीनगर एवं देवरिया के आस-पास


Related Questions - 1


काशी का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है?


A) ऋग्वेद
B) अथर्ववेद
C) सामवेद
D) यजुर्वेद

View Answer

Related Questions - 2


करछना ताप विद्युत गृह कहाँ स्थापित किया गया है?


A) बुलंदशहर
B) झाँसी
C) कानपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


निजामुद्दीन औलिया का जन्म कहाँ हुआ था?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) जालौन
D) बदायूँ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र हैं?


A) सोनभद्र
B) चन्दौली
C) झाँसी
D) ललितपुर

View Answer

Related Questions - 5


शारदा नहर प्रणाली से उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध होती है?


A) 07
B) 08
C) 10
D) 12

View Answer