Question :

उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

Answer : C

Description :


वत्स - इलाहाबाद एवं कौशाम्बी के आस- पास

कोशल - अयोध्या एवं श्रावस्ती के आस-पास

पांचाल - बरेली, बदायूँ एवं फर्रुखाबाद के आस-पास

मल्ल - कुशीनगर एवं देवरिया के आस-पास


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश लोक सेवा प्राधिकरण की स्थापना कब की गई?


A) 1970
B) 1974
C) 1976
D) 1980

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।

कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) आल्हा-बुंदेलखंड
B) बिरहा-पूर्वांचल
C) चैती-रूहेलखंड
D) कजरी-अवध

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के लिए कितने सदस्य राज्य की विधानसभा सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं?


A) 35
B) 38
C) 39
D) 40

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थल से कुमारगुप्त प्रथम के दो तथा स्कन्दगुप्त का एक लेख प्राप्त हुआ है?


A) वाराणसी
B) गढ़वा
C) झाँसी
D) चन्दावर

View Answer