Question :

उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

Answer : C

Description :


वत्स - इलाहाबाद एवं कौशाम्बी के आस- पास

कोशल - अयोध्या एवं श्रावस्ती के आस-पास

पांचाल - बरेली, बदायूँ एवं फर्रुखाबाद के आस-पास

मल्ल - कुशीनगर एवं देवरिया के आस-पास


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का मुख्यालय कहाँ है?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


1857 की क्रांति के दौरान किसे कानपुर का पेशवा घोषित कर दिया गया?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) तात्याँ टोपे
D) नाना साहब

View Answer

Related Questions - 3


त्रिशंकु किसकी कृति है?


A) धर्मवीर भारती
B) अज्ञेय
C) सुमित्रानंदन पंत
D) प्रेमचन्द

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के किस जनपद में बब्बर शेर सफारी पार्क स्थापित किया जा रहा है?


A) बलरामपुर
B) महाराजगंज
C) इटावा
D) पीलीभीत

View Answer

Related Questions - 5


सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन मैटेरियल साइंस कहाँ स्थापित किया गया है?


A) मथुरा
B) मेरठ
C) अलीगढ़
D) आगरा

View Answer