Question :

उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

Answer : C

Description :


वत्स - इलाहाबाद एवं कौशाम्बी के आस- पास

कोशल - अयोध्या एवं श्रावस्ती के आस-पास

पांचाल - बरेली, बदायूँ एवं फर्रुखाबाद के आस-पास

मल्ल - कुशीनगर एवं देवरिया के आस-पास


Related Questions - 1


राज्य में 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कुल प्रस्तावित व्यय का कितना प्रतिशत भाग सामाजिक क्षेत्र के विकास पर खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 40%
B) 40.7%
C) 45.5%
D) 35.6%

View Answer

Related Questions - 2


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?


A) प्रो. अमर्त्य सेन
B) महात्मा गांधी
C) पंडित मालवीय
D) काशी नरेश

View Answer

Related Questions - 3


टोपरा तथा मेरठ से दो स्तम्भ लेख दिल्ली कौन लाया था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोजशाह तुगलक
C) मुहम्मद गौरी
D) सिकंदर लोदी

View Answer

Related Questions - 4


छतर मंजिल किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थल से कुमारगुप्त प्रथम के दो तथा स्कन्दगुप्त का एक लेख प्राप्त हुआ है?


A) वाराणसी
B) गढ़वा
C) झाँसी
D) चन्दावर

View Answer