Question :

उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

Answer : C

Description :


वत्स - इलाहाबाद एवं कौशाम्बी के आस- पास

कोशल - अयोध्या एवं श्रावस्ती के आस-पास

पांचाल - बरेली, बदायूँ एवं फर्रुखाबाद के आस-पास

मल्ल - कुशीनगर एवं देवरिया के आस-पास


Related Questions - 1


पश्चिमी वाहिनी मेला किस जनपद में लगता है?


A) गाजीपुर
B) चंदौली
C) वाराणसी
D) मऊ

View Answer

Related Questions - 2


2001-2011 के दौरान उत्तर प्रदेश में साक्षर व्यक्तियों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?


A) 18.5
B) 11.3
C) 13.2
D) 10.5

View Answer

Related Questions - 3


बारा ताप विद्युत गृह किसके द्वारा स्थापित किया जा रहा है?


A) जे.पी. समूह
B) रिलांयस
C) टाटापावर
D) विड़ला समूह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार जल-प्रपात किस नदी पर बना है?


A) सिंधु
B) काली
C) टोंस
D) केन

View Answer

Related Questions - 5


तात्या टोपे ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व कहाँ से किया?


A) बरेली
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) झाँसी

View Answer