Question :

बनारस पर कब ब्रिटिश प्रशासन लगभग सुनिश्चित हो गया?


A) 1780
B) 1781
C) 1782
D) 1783

Answer : A

Description :


बनारस के राजा चेत सिंह ने जब 1780 में सैनिक टुकड़ियों तथा धन के अतिरिक्त मांग को ठुकरा दिया तब गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स राजा को सबक सिखाने स्वयं बनारस पहुंचा तथा राजा चेत सिंह के नेतृत्व में हुए विद्रोह को दबाकर अंग्रेजों ने महीप नारायण सिंह को बनारस का राजा बना दिया, इसके साथ ही बनारस पर ब्रिटिश शासन सुनिश्चित हो गया।


Related Questions - 1


हिण्डाल्को कहाँ स्थापति है?


A) राबर्ट्सगंज
B) रेनुकूट
C) मोदीनगर
D) गोंडा

View Answer

Related Questions - 2


निम्न इतिहासकारों में कौन उत्तर प्रदेश का था?


A) बरनी
B) बाणभट्ट
C) अमीर खुसरो
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


कड़ा ऐतिहासिक स्थल किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) मिर्जापुर
C) इलाहाबाद
D) चन्दौली

View Answer

Related Questions - 4


‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी' का गठन कब किया गया?


A) 1928
B) 1923
C) 1925
D) 1924

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय  i. आगरा
 B. दयाल बाग शिक्षा संस्थान  ii. बरेली
 C. वल्लभ भाई पटेल कृषि  विश्वविद्यालय  iii. फैजाबाद
 D. पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  iv. मेरठ

 

कूट: A   B   C  D


A) i iv iii ii
B) iii i iv ii
C) i iii iv ii
D) iii iv i ii

View Answer