Question :

बनारस पर कब ब्रिटिश प्रशासन लगभग सुनिश्चित हो गया?


A) 1780
B) 1781
C) 1782
D) 1783

Answer : A

Description :


बनारस के राजा चेत सिंह ने जब 1780 में सैनिक टुकड़ियों तथा धन के अतिरिक्त मांग को ठुकरा दिया तब गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स राजा को सबक सिखाने स्वयं बनारस पहुंचा तथा राजा चेत सिंह के नेतृत्व में हुए विद्रोह को दबाकर अंग्रेजों ने महीप नारायण सिंह को बनारस का राजा बना दिया, इसके साथ ही बनारस पर ब्रिटिश शासन सुनिश्चित हो गया।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थापति है?


A) कानपुर
B) आगरा
C) वाराणसी
D) प्रयागराज

View Answer

Related Questions - 2


मुहम्मद गोरी के आक्रमण के समय कन्नौज का शासक था?


A) पृथ्वीराज
B) हर्षवर्धन
C) जयचंद गहड़वाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


चौधरी चरण सिंह लहचूरा बाँध किस जनपद में है?  


A) कानपुर
B) जालौन
C) महोबा
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2013-14 में वाणिज्य कर विभाग द्वारा कितनी राशि का राजस्व संग्रहित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 43800 करोड़ रु
B) 42400 करोड़ रु
C) 40300 करोड़ रु
D) 35600 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 5


गोमती नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) श्रावस्ती
B) बरेली
C) कन्नौज
D) पीलीभीत

View Answer