Question :

स्फटिक शिला उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) बाँदा
C) फैजाबाद
D) वाराणसी

Answer : A

Description :


जानकी कुण्ड से कुछ दूरी पर मंदाकिनी नदी के किनारे ही स्फटिक शिला स्थित है। माना जाता है कि इस शिला पर सीता के पैरों के निशान अंकित है। कहा जाता है कि जब वह इस शिला पर खड़ी थी तब जयंत ने काक रुप धारण कर उन्हें चोंच मारी थी।


Related Questions - 1


राजघाट बाँध व नहर परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) गंगा
D) बेतवा

View Answer

Related Questions - 2


जियाउद्दीन बरनी किस जनपद का निवासी था?


A) वाराणसी
B) बुलंदशहर
C) आगरा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


स्कन्दगुप्त ने उत्तर प्रदेश के किस जनपद में भितरी अभिलेख लिखवाया था?


A) काशी
B) गोरखपुर
C) गाजीपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की राजधानी आगरा से इलाहाबाद कब बनी?


A) 1850
B) 1857
C) 1858
D) 1863

View Answer