Question :

स्फटिक शिला उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) बाँदा
C) फैजाबाद
D) वाराणसी

Answer : A

Description :


जानकी कुण्ड से कुछ दूरी पर मंदाकिनी नदी के किनारे ही स्फटिक शिला स्थित है। माना जाता है कि इस शिला पर सीता के पैरों के निशान अंकित है। कहा जाता है कि जब वह इस शिला पर खड़ी थी तब जयंत ने काक रुप धारण कर उन्हें चोंच मारी थी।


Related Questions - 1


प्रयाग प्रशस्ति किसके सैन्य अभियानों के बारे में जानकारी देता है?


A) चंद्रगुप्त प्रथम
B) समुद्रगुप्त
C) चंद्रगुप्त द्वितीय
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


शेख फैजी किसके दरबार में रहता था?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) शेरशाह

View Answer

Related Questions - 3


हर्षवर्धन के हस्ताक्षरों से कहाँ से मिला है?


A) कन्नौज
B) जालौन
C) बाँसखेड़ा
D) कालपी

View Answer

Related Questions - 4


यमुना नदी उत्तर प्रदेश में कहाँ से प्रवेस करती है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) गाजियाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


कौन सी नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है?


A) शारदा
B) गंडक
C) निचली गंगा
D) ऊपरी गंगा

View Answer