Question :
A) मोदीपुरम
B) आगरा
C) बरेली
D) कन्नौज
Answer : A
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?
A) मोदीपुरम
B) आगरा
C) बरेली
D) कन्नौज
Answer : A
Description :
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मोदीपुरम, मेरठ में है। इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत वर्तमान में कृषि महाविद्यालय, बायोटेक्नोलॉजी महाविद्यालय, पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय तथा अभियांत्रिक महाविद्यालय हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
कौन सा स्थल विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल नहीं है?
A) आगरा का किला
B) ताजमहल
C) फतेहपुर सिकरी
D) अकबर का मकबरा
Related Questions - 3
कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।
कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?
(A) उत्तर पश्चिमी प्रांत | (I) 1950 |
(B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत | (II) 1937 |
(C) संयुक्त प्रांत | (III) 1877 |
(D) उत्तर प्रदेश | (IV) 1836 |
कूट : A B C D
A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I