Question :

गैवियलिस (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है?


A) गंगा में
B) गोदावरी में
C) कृष्णा में
D) कावेरी में

Answer : A

Description :


घड़ियाल मगरमच्छ कुल की एक प्रजाति है जो गंगा नदी में पाए जाते हैं। ये बांग्लादेश, भारत तथा नेपाल में अधिकांश मात्रा में पाए जाते हैं।


Related Questions - 1


सामाजिक वानिकी का कौन सा वृक्ष भूमि के लिए घातक सिद्ध हुआ है?


A) सुबबूल
B) यूकेलिप्टस
C) शहतूत
D) बबूल

View Answer

Related Questions - 2


दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) 13 वां
B) 14 वां
C) 15 वां
D) 16 वां

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में लखनऊ में निम्न में से कौन-कौन से हैं?

 

1. जल संस्थान

2. नगर निगम

3. विकास प्राधिकरण

4. जिला नगरीय


A) 1 एवं 2 केवल
B) 1, 2 एवं 3 केवल
C) 2, 3 एवं 4 केवल
D) सभी चारों

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का लक्ष्य महिलाओं की विवाह-आयु को 19.5 वर्ष तक बढ़ाना है, वर्ष-


A) 2045 तक
B) 2026 तक
C) 2010 तक
D) 2016 तक

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer