Question :

सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

Answer : C

Description :


थाल गुरु जल संयंत्र महाराष्ट्र में है, कैगा परमाणु विद्युत संयंत्र कर्नाटक राज्य में हैं, रावतभाटा राजस्थान में तथा नरौरा नाभिकीय संयंत्र उत्तर प्रदेश में है।


Related Questions - 1


औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है?


A) पशिच्मी
B) पूर्वी
C) बुंदेलखण्ड
D) मध्य

View Answer

Related Questions - 2


शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है?


A) फतेहपुर सीकरी
B) अजमेर
C) बहराइच
D) बाराबंकी

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 4


किसके छल के कारण तात्या टोपे को गिरफ्तार कर लिया गया?


A) जमींदार वर्ग
B) भोसले
C) सिंधिया
D) मान सिंह

View Answer

Related Questions - 5


हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कहाँ की गई थी?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) बलिया

View Answer