Question :

किसके छल के कारण तात्या टोपे को गिरफ्तार कर लिया गया?


A) जमींदार वर्ग
B) भोसले
C) सिंधिया
D) मान सिंह

Answer : D

Description :


तात्याँ टोपे ने अपने अद्वितीय साहस से अंग्रेजों को भयभीत कर दिया था। अंततः अंग्रेजों ने कूटनीति का सहारा लिया तथा नरवर के राजा मानसिंह की सहायता से तात्या टोपे को छल से 7 अप्रैल, 1859 को गिरफ्तार कर लिया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 2


चन्द्रप्रभा बाँध नहर किस जनपद में अवस्थित है?


A) इलाहाबाद
B) मऊ
C) गाजीपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


गोविन्द वल्लभपत सागर बाँध किस नदी पर बना है?


A) चम्बल
B) रिहन्द
C) सोन
D) रामगंगा

View Answer

Related Questions - 4


भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था?


A) 3% से कम
B) 3-4%
C) 4-6%
D) 6-8%

View Answer

Related Questions - 5


सूची । को सूची II से सुमेलित करते सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची। सूची II
 A. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय  i. वाराणसी
 B. केन्द्रीय उच्च तिब्बती संस्थान  ii. झांसी
 C. डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय  iii. लखनऊ
 D. मैथिली शरण गुप्त विश्वविद्यालय.  iv. कानपुर

 

कूट: A    B   C   D


A) iv iii ii i
B) iv i iii ii
C) iii i ii iv
D) i ii iii iv

View Answer