Question :

देवबंद आंदोलन के प्रणेता थे-

 

(a) मुहम्मद कासिम ननौतवी

(b) रशीद अहमद गंगोही

(c) सर सैय्यद अहमद खाँ

(d) बख्त खाँ


A) केवल d
B) केवल a और c
C) केवल b और c
D) केवल a और b

Answer : D

Description :


मुहम्मद कासिम ननौतवी एवं रशीद अहमद गंगोही ने 1867 में देवबंद में इस्लामी मदरसे की स्थापना की तथा देवबंद आंदोलन प्रारंभ किया। सर सैय्यद अहमद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक थे।


Related Questions - 1


राज्य में जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना कब आरंभ हुई?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013

View Answer

Related Questions - 2


कालपी किस जनपद में है?


A) झाँसी
B) कानपुर
C) जालौन
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

View Answer

Related Questions - 4


एन.सी.आर योजना में कितना प्रतिशत ऋण केन्द्र देता है?


A) 75%
B) 65%
C) 50%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 5


लोक नायक पक्षी विहार किस जनपद में है?


A) गोरखपुर
B) सहारनपुर
C) बलिया
D) इटावा

View Answer