Question :

देवबंद आंदोलन के प्रणेता थे-

 

(a) मुहम्मद कासिम ननौतवी

(b) रशीद अहमद गंगोही

(c) सर सैय्यद अहमद खाँ

(d) बख्त खाँ


A) केवल d
B) केवल a और c
C) केवल b और c
D) केवल a और b

Answer : D

Description :


मुहम्मद कासिम ननौतवी एवं रशीद अहमद गंगोही ने 1867 में देवबंद में इस्लामी मदरसे की स्थापना की तथा देवबंद आंदोलन प्रारंभ किया। सर सैय्यद अहमद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक थे।


Related Questions - 1


हरियाली एक नयी योजना है?


A) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
B) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
C) बंजर भूमि के विकास के लिए
D) गोचर भूमि के विकास के लिए

View Answer

Related Questions - 2


किस जनजाति में हिन्दुओं जैसा वर्ण विभाजन है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 3


ऐतिहासिक स्थल बाँसखेड़ा किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) शाहजहाँपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


सैय्यद सालार व मसूद गाजी की दरगाह कहाँ है?


A) सहारनपुर
B) बहराइच
C) बाराबंकी
D) लखनऊ

View Answer