Question :

रामायण की रचना उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई?


A) फैजाबाद
B) बाँदा
C) उन्नाव
D) वाराणसी

Answer : C

Description :


उन्नाव के गंगा तट पर बैठकर महर्षि वाल्मीकि ने दुनिया के प्रथम महाकाव्य “रामायण” की रचना की थी, यही नहीं इसी उन्नाव में लव-कुश ने राम की सेना को परास्त किया था।


Related Questions - 1


1857 की क्रांति के दौरान किसे कानपुर का पेशवा घोषित कर दिया गया?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) तात्याँ टोपे
D) नाना साहब

View Answer

Related Questions - 2


1920 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रांतीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?


A) बरेली
B) मथुरा
C) मुरादाबाद
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


लखनऊ में कुल कितने विश्वविद्यालय है?


A) 06
B) 04
C) 05
D) 07

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का सबसे उत्तरी जिला कौन सा है?


A) बिजनौर
B) गाजियाबाद
C) गौतमबुद्ध नगर
D) सहारनपुर

View Answer