Question :

रामायण की रचना उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई?


A) फैजाबाद
B) बाँदा
C) उन्नाव
D) वाराणसी

Answer : C

Description :


उन्नाव के गंगा तट पर बैठकर महर्षि वाल्मीकि ने दुनिया के प्रथम महाकाव्य “रामायण” की रचना की थी, यही नहीं इसी उन्नाव में लव-कुश ने राम की सेना को परास्त किया था।


Related Questions - 1


तात्याँ टोपे का मूल नाम क्या था?


A) महेश दास
B) धोंधु पंत
C) रामचंद्र पांडुरंग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यो में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?


A) उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
B) उसका प्रकाशन
C) उसका अभिलेखीकरण
D) उसकी बिक्री

View Answer

Related Questions - 3


ललितपुर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) शहजाद
D) केन

View Answer

Related Questions - 4


घाटमपुर बिजली परियोजना कहाँ है?


A) रेनुकूट
B) सोनभद्र
C) कानपुर
D) ओबरा

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

View Answer