Question :

शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है?


A) फतेहपुर सीकरी
B) अजमेर
C) बहराइच
D) बाराबंकी

Answer : A

Description :


शेख सलीम चिश्ती का मकबरा आगरा से 40 किमी. दूर फतेहपुर सीकरी में है। इस स्थान को जहाँगीर का जन्म स्थान व शेख सलीम चिश्ती का निवास स्थान होने के कारण अकबर द्वारा काफी महत्त्व दिया गया। 1573 ई. से 1588 ई. तक यह मुगल साम्राज्य की राजधानी रही।


Related Questions - 1


'एका' नामक किसान आन्दोलन का नेतृत्व कौन कर रहा था?


A) बालकराम
B) राम सिंह कूका
C) जवाहरमल
D) मदारी पासी

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. गौतम बुद्धनगर  i. अमरोहा
 B. ज्योतिबाफुले नगर  ii. खलीलाबाद
 C. संत कबीरनगर iii. नौगढ़
 D. सिद्धार्थ नगर iv. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) i iii ii iv
B) ii i iv iii
C) iv ii iii i
D) iv i ii iii

View Answer

Related Questions - 3


‘लठमार दीवारी नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) रूहेलखंड
B) बुंदेलखंड
C) अवध
D) ब्रज

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कितने इन लैण्ड कंटेनर डिपो है?


A) 5
B) 7
C) 9
D) 10

View Answer

Related Questions - 5


महोदया किसका पुराना नाम है?


A) इलाहाबाद
B) खजुराहो
C) कन्नौज
D) पटना

View Answer