Question :

शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है?


A) फतेहपुर सीकरी
B) अजमेर
C) बहराइच
D) बाराबंकी

Answer : A

Description :


शेख सलीम चिश्ती का मकबरा आगरा से 40 किमी. दूर फतेहपुर सीकरी में है। इस स्थान को जहाँगीर का जन्म स्थान व शेख सलीम चिश्ती का निवास स्थान होने के कारण अकबर द्वारा काफी महत्त्व दिया गया। 1573 ई. से 1588 ई. तक यह मुगल साम्राज्य की राजधानी रही।


Related Questions - 1


नरौरा परियोजना उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थापित है?


A) कानपुर
B) मथुरा
C) बुलंदशहर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में लिग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा?


A) 1961-71 में
B) 1971-81 में
C) 1981-91 में
D) 1991-2001 में

View Answer

Related Questions - 4


शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है?


A) आगरा
B) अजमेर
C) फतेहपुर सीकरी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?

 

1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु

2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु

3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु

4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु


A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2

View Answer