Question :

नरौरा परियोजना उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थापित है?


A) कानपुर
B) मथुरा
C) बुलंदशहर
D) झाँसी

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के नरौरा नामक स्थान पर गंगा के निकट स्वदेशी डिजाइन, उन्नत, दबावयुक्त तथा भारी जल आधारित 220-220 मेगावाट क्षमता वाले दो रिएक्टर कार्यरत हैं। इनमें से कोई नहीं दोनों में से प्रथम को 1989 और द्वितीय को 1991 में चालू किया गया था।


Related Questions - 1


लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?


A) लखनबाग
B) लौहनगर
C) लक्षमणपुर
D) लाखनगर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 3


अवध के किस नवाब ने सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए थे?


A) सआदत खाँ
B) वाजिद अली शाह
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 4


रामभर स्तुप किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गया

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) आगरा
B) कानपुर
C) मेरठ
D) इलाहाबाद

View Answer