Question :

किस स्थान का प्राचीन नाम अयाज्सा था?


A) अहिच्छत्र
B) आलमगीरपुर
C) आगरा
D) अयोध्या

Answer : D

Description :


अयोध्या उत्तर प्रदेश में फैजाबाद जिले में सरयू नदी के तट पर स्थित है। इसका प्राचीन नाम अयाज्सा था। अयोध्या उत्तर प्रदेश के उपजाऊ मैदान में स्थित है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कुल कितने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय हैं?


A) 1680
B) 1575
C) 1250
D) 1195

View Answer

Related Questions - 2


1909 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन कहाँ हुआ?


A) आगरा
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


जौनपुर नगर किसकी स्मृति में स्थापित किया गया था?


A) गियासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोजशाह
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


जौनपुर नगर की स्थापना किसने की?


A) मलिक सरवर
B) चिनकिलिच खाँ
C) फिरोज तुगलक
D) बाबर

View Answer