Question :

1857 की क्रांति के दौरान किसे कानपुर का पेशवा घोषित कर दिया गया?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) तात्याँ टोपे
D) नाना साहब

Answer : D

Description :


5 जून, 1857 को पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र नाना साहब (धोंधू पंत) को पेशवा घोषित कर दिया गया। नाना साहब ने कानपुर से ही विद्रोह का संचालन किया लेकिन दिसम्बर 1857 में कॉलिन कैम्पबेल के नेतृत्व में कानपुर पर अंग्रेजों का पुनः कब्जा हो गया.


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का प्रथम इंडस्ट्रियल टाउन है?


A) गोरखपुर
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) नोएडा

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जौ उत्पादक जिला है?


A) सोनभद्र
B) खीरी
C) बहराइच
D) फिरोजाबाद

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


फतेहपुर सीकरी नामक नगर की स्थापना किस मुगल बादशाह ने की?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 5


गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना प्रदेश के किस जिले से प्रारंभ होगी?


A) बलिया
B) वाराणसी
C) गाजीपुर
D) इलाहाबाद

View Answer