Question :

1857 की क्रांति के दौरान किसे कानपुर का पेशवा घोषित कर दिया गया?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) तात्याँ टोपे
D) नाना साहब

Answer : D

Description :


5 जून, 1857 को पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र नाना साहब (धोंधू पंत) को पेशवा घोषित कर दिया गया। नाना साहब ने कानपुर से ही विद्रोह का संचालन किया लेकिन दिसम्बर 1857 में कॉलिन कैम्पबेल के नेतृत्व में कानपुर पर अंग्रेजों का पुनः कब्जा हो गया.


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी वाले मानसून को किस नाम से जानते हैं?


A) पूर्वा मानसून
B) पछुआ मानसून
C) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
D) उत्तरी-पूर्वी मानसून

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर वैदिक कालीन किस मृदभांड के साक्ष्य सम्पूर्ण उत्तर-प्रदेश से प्राप्त हुए हैं?


A) लाल मृदभांड
B) काला मृदभांड
C) चित्रित धूसर मृदभांड
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

View Answer

Related Questions - 4


कचनौंदा बाँध परियोजना किस जनपद में हैं?


A) झाँसी
B) ललितपुर
C) कानपुर
D) जालौन

View Answer

Related Questions - 5


चौधरी चरण सिंह लखेरी बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) महोबा
C) झाँसी
D) बाँदा

View Answer