Question :

उत्तर प्रदेश का पहला ग्राम वन किस जनपद में है?


A) मिर्जापुर
B) पीलीभीत
C) महोबा
D) सोनभद्र

Answer : D

Description :


सहभागी वन प्रबंधन योजना जापान के सहयोग से जुलाई 2010 ई. से उत्तर प्रदेश के तराई, विंध्य तथा बुंदेलखण्ड के 16 जिलों में चलायी जा रही है। इसी परियोजना के तहत सोनभद्र के बेलहत्थी ग्राम को उत्तर प्रदेश का पहला वन ग्राम घोषित किया गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन चंबल घाटी योजना से संबंधित नहीं है?

 

1. गाँधी सागर

2. जवाहर सागर

3. गोविन्द सागर

4. गोविन्द वल्लभ पंत सागर


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 4

View Answer

Related Questions - 2


लाल बहादुर शास्त्री भारत के प्रधानमंत्री कब बने?


A) 1963
B) 1964
C) 1965
D) 1966

View Answer

Related Questions - 3


मिड-डे-मील योजना के तहत पका-पकाया भोजन कब से दिया जाने लगा?


A) 2004
B) 2005
C) 2006
D) 2007

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति में बहुपत्नी विवाह का भी प्रचलन है?


A) बैगा
B) गोंड
C) थारु
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 5


यू.पी. डास्प परियोजना किस संस्था द्वारा वित्त पोषित है?


A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड
C) RBI
D) ग्रामीण बैंक

View Answer