Question :

मिड डे मील योजना उत्तर प्रदेश में कब से लागू की गई है?


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

Answer : B

Description :


राज्य के सरकारी या सरकार से सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के पोषाहार सहायता संबंधी यह राष्ट्रीय कार्यक्रम वर्ष 1995 से उत्तर प्रदेश के 38 जनपदों में और वर्ष 1996 से सभी जनपदों में लागू किया गया


Related Questions - 1


अम्बेडकर नगर जिला किस मंडल का अनुभाग है?


A) आजमगढ़
B) फैजाबाद
C) लखनऊ
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में प्रथम रेलगाड़ी कब चलायी गई?


A) 1853
B) 1855
C) 1857
D) 1859

View Answer

Related Questions - 4


मुंशी प्रेमचन्द का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) इलाहाबाद
B) गाजीपुर
C) वाराणसी
D) आजमगढ़

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीकृति मिली है?


A) 22
B) 26
C) 27
D) 30

View Answer