Question :
A) हिंडन नहर
B) यमुना नहर
C) गंगा नहर
D) काली नहर
Answer : C
गाजियाबाद जिले की पेयजल की आपूर्ति किस नहर से होती है?
A) हिंडन नहर
B) यमुना नहर
C) गंगा नहर
D) काली नहर
Answer : C
Description :
गंगा, यमुना और हिंडन गाजियाबाद की प्रमुख नदियाँ हैं जो वर्ष भर जल से भरी रहती हैं। इनके साथ ही गंग नहर भी जिले से होकर बहती है। जिसकी विभिन्न शाखाओं के माध्यम से जिले में सिंचाई की जाती है। गंग नहर गाजियाबाद के लोगों के साथ ही दिल्ली के लोगों की पीने के पानी की समस्या को भी दूर करती है।
Related Questions - 1
1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कुल कितनी सीटें थी?
A) 248
B) 228
C) 250
D) 210
Related Questions - 2
सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल आलमगीरपुर कहाँ स्थित है?
A) इटावा
B) अलीगढ़
C) मेरठ
D) बरेली
Related Questions - 3
अवध को जब ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया तब अवध में कितने जिले थे?
A) 10
B) 12
C) 14
D) 16
Related Questions - 4
2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में नगरीय क्षेत्र की औसत साक्षरता दर है?
A) 81.45
B) 78.29
C) 75.14
D) 72.34