Question :

गाजियाबाद जिले की पेयजल की आपूर्ति किस नहर से होती है?


A) हिंडन नहर
B) यमुना नहर
C) गंगा नहर
D) काली नहर

Answer : C

Description :


गंगा, यमुना और हिंडन गाजियाबाद की प्रमुख नदियाँ हैं जो वर्ष भर जल से भरी रहती हैं। इनके साथ ही गंग नहर भी जिले से होकर बहती है। जिसकी विभिन्न शाखाओं के माध्यम से जिले में सिंचाई की जाती है। गंग नहर गाजियाबाद के लोगों के साथ ही दिल्ली के लोगों की पीने के पानी की समस्या को भी दूर करती है।


Related Questions - 1


बक्सर के युद्ध में अवध के किस नवाब ने भाग लिया था?


A) शुजाउद्दौला
B) शाहआलम
C) वाजिद अली शाह
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 2


'एका' नामक किसान आन्दोलन का नेतृत्व कौन कर रहा था?


A) बालकराम
B) राम सिंह कूका
C) जवाहरमल
D) मदारी पासी

View Answer

Related Questions - 3


भागीरथी और अलकनंदा नदियों का मिलन स्थल है?


A) देव प्रयाग
B) कर्ण प्रयाग
C) रुद्र प्रयाग
D) विष्णु प्रयाग

View Answer

Related Questions - 4


पगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है?


A) वनों में पक्षी का अवलोकन करने में
B) दुर्लभ वन्य जन्तु के बद्ध स्थल में प्रजनन के लिए
C) विभिन्न वन्य जन्तुओं की जनसंख्या के आकलन के लिए
D) वन्य जन्तुओं में गुदना गोदने के लिए, ताकि एक स्पीशीज का दूसरे से भेद किया जा सके

View Answer

Related Questions - 5


किसके आक्रमण ने कौशाम्बी को विशेष क्षति पहुँचाई?


A) तोरमाण
B) खारवेल
C) अशोक
D) हर्षवर्धन

View Answer