Question :

निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

Answer : A

Description :


राष्ट्रीय वन नीति 1988 ई. में सम्मिलित है- 1. वनीकरण एवं व्यर्थ भूमि विकास 2. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधा रोपण तथा 3. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति जबकि पीड़कनाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन इसमें शामिल नहीं है।


Related Questions - 1


हरियाली एक नयी योजना है?


A) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
B) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
C) बंजर भूमि के विकास के लिए
D) गोचर भूमि के विकास के लिए

View Answer

Related Questions - 2


फर्रुखाबाद जाना जाता है?


A) कालीन की बुनाई के लिए
B) काँच की वस्तुओं के लिए
C) इत्र निर्माण के लिए
D) हाथ की छपाई के लिए

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा बुद्ध ने सत्य की खोज पर जाने से पूर्व अपने राजसी वस्त्रों का त्याग कहाँ पर किया था?


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) देवरिया
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की हत्या कहाँ पर की गई थी?


A) चन्दावर
B) तुगलकाबाद
C) कन्नौज
D) कड़ा

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय वर्ष 2013-14 में किस हिन्दी फिल्म को उत्तर प्रदेश मे कर मुक्त नहीं किया गया था?


A) कृष्ण और कंस
B) इंटरटेनमेंट
C) डेढ़ इश्किया
D) जय हो

View Answer