निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-
A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास
B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण
C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-
A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d
Answer : A
Description :
राष्ट्रीय वन नीति 1988 ई. में सम्मिलित है- 1. वनीकरण एवं व्यर्थ भूमि विकास 2. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधा रोपण तथा 3. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति जबकि पीड़कनाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन इसमें शामिल नहीं है।
Related Questions - 1
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था?
A) मदनमोहन मालवीय
B) महाराजा विभूति नारायण
C) लार्ड हार्डिंग
D) एनी बेसेंट
Related Questions - 2
भारत में उपयुक्त पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वनाच्छादन हेतु न्यूनतम संस्तुत भूमि क्षेत्र है?
A) 25%
B) 33%
C) 43%
D) 53%
Related Questions - 3
स्वतंत्रता के पश्चात् सर्वप्रथम किस जनपद में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गई?
A) वाराणसी
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) कानपुर
Related Questions - 4
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है?
A) श्रावस्ती
B) बलरामपुर
C) गोंडा
D) महाराजगंज