Question :

निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

Answer : A

Description :


राष्ट्रीय वन नीति 1988 ई. में सम्मिलित है- 1. वनीकरण एवं व्यर्थ भूमि विकास 2. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधा रोपण तथा 3. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति जबकि पीड़कनाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन इसमें शामिल नहीं है।


Related Questions - 1


किस जनजाति में घर जमाई की व्यवस्था बढ़ रही है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) बैगा
D) खरवार

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किन-किन स्थानों पर स्वंतत्रता से पूर्व 3 बार कांग्रेस अधिवेशन हुए थे?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) 1 और 2 दोनों
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्राचीन समय में बस्ती जनपद को किस नाम से जाना जाता था?


A) कोसल
B) मगध
C) वत्स
D) मल्ल

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की लम्बाई तथा चौड़ाई कितनी है?


A) 650 किमी. 240 किमीᵒ
B) 850 किमी. 350 किमीᵒ
C) 240 किमी. 660 किमीᵒ
D) 595 किमी. 325 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


ब्रिटिश शासन में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई-


A) 1873
B) 1874
C) 1875
D) 1876

View Answer