Question :

निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

Answer : A

Description :


राष्ट्रीय वन नीति 1988 ई. में सम्मिलित है- 1. वनीकरण एवं व्यर्थ भूमि विकास 2. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधा रोपण तथा 3. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति जबकि पीड़कनाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन इसमें शामिल नहीं है।


Related Questions - 1


12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य में कितने मेगावाट अतिरिक्त विद्युत सृजन का लक्ष्य लखा गया है?


A) 16525
B) 16274
C) 18525
D) 16380

View Answer

Related Questions - 2


राजकीय बौद्ध संग्रहालय निम्न में से कहाँ अवस्थित है?


A) कुशीनगर
B) वाराणसी
C) गौतम बुद्ध नगर
D) सोनभद्र

View Answer

Related Questions - 3


हल्दी के उत्पादन में कौन सा राज्य प्रथम स्थान रखता है?


A) केरल
B) तमिलनाडु
C) आंध्रप्रदेश
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है वह है?


A) 5 वर्ष तक
B) 7 वर्ष तक
C) 12 वर्ष तक
D) 14 वर्ष तक

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ो के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है?


A) बलिया में
B) देवरिया में
C) गोरखपुर में
D) श्रावस्ती में

View Answer