Question :

निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

Answer : A

Description :


राष्ट्रीय वन नीति 1988 ई. में सम्मिलित है- 1. वनीकरण एवं व्यर्थ भूमि विकास 2. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधा रोपण तथा 3. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति जबकि पीड़कनाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन इसमें शामिल नहीं है।


Related Questions - 1


राज्य दुग्ध परिषद् की स्थापना कब की गई?


A) 1971
B) 1972
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है?


A) बलिया
B) देवरिया
C) गोरखपुर
D) चन्दौली

View Answer

Related Questions - 3


महानायक अमिताभ बच्चन का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) इलाहाबाद
B) प्रतापगढ़
C) रायबरेली
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


सोलर फोटो वोल्टाइक पम्प (पेयजल) हेतु कितने वाट का सोलर पैनल नगाया जा रहा है?


A) 1000 वाट
B) 1200 वाट
C) 1500 वाट
D) 1700 वाट

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा महाजनपद उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं था?


A) शूरसेन
B) कोशल
C) काशी
D) अंग

View Answer