Question :

निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

Answer : A

Description :


राष्ट्रीय वन नीति 1988 ई. में सम्मिलित है- 1. वनीकरण एवं व्यर्थ भूमि विकास 2. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधा रोपण तथा 3. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति जबकि पीड़कनाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन इसमें शामिल नहीं है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर का कितना प्रतिशत डी.टी.एच. व अन्य स्रोतों से आता है?


A) 23%
B) 54%
C) 68%
D) 72%

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 3


हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?


A) चंद्रशेखर आजाद
B) भगत सिंह
C) राजगुरू
D) सुखदेव

View Answer

Related Questions - 4


विंध्यवासिनी देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) मिर्जापुर
D) फतेहपुर

View Answer

Related Questions - 5


राजा टोडरमल मुगलों से पहले किसकी सेवा में था?


A) शेरशाह
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) अकबर

View Answer