निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-
A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास
B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण
C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-
A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d
Answer : A
Description :
राष्ट्रीय वन नीति 1988 ई. में सम्मिलित है- 1. वनीकरण एवं व्यर्थ भूमि विकास 2. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधा रोपण तथा 3. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति जबकि पीड़कनाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन इसमें शामिल नहीं है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए
| (A) 1888 | (I) मेरठ |
| (B) 1899 | (II) वाराणसी |
| (C) 1905 | (III) इलाहाबाद |
| (D) 1946 | (IV) लखनऊ |
कूट : A B C D
A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I
Related Questions - 3
Related Questions - 4
'कठघोड़वा नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में प्रचलित है?
A) पूर्वांचल
B) ब्रज
C) मध्यक्षेत्र
D) बुंदेलखंड