Question :

निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

Answer : A

Description :


राष्ट्रीय वन नीति 1988 ई. में सम्मिलित है- 1. वनीकरण एवं व्यर्थ भूमि विकास 2. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधा रोपण तथा 3. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति जबकि पीड़कनाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन इसमें शामिल नहीं है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कितने कृषि निर्यात क्षेत्र हैं?


A) 03
B) 05
C) 02
D) 07

View Answer

Related Questions - 2


सम्पूर्ण देश का कितना प्रतिशत चावल उत्तर प्रदेश उत्पादित करता है?


A) 20%
B) 15%
C) 13%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 3


जनेश्वर मिश्र राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना उत्तर प्रदेश में कब से लागू है?


A) 2012-13
B) 2010-11
C) 2009-10
D) 2008-09

View Answer

Related Questions - 4


राजकीय पुरातत्व संग्रहालय कहाँ है?


A) वाराणसी
B) बागपत
C) बरेली
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 5


भिटौरा नामक प्राचीन ऐतिहासिक स्थल कहाँ है?


A) रायबरेली
B) उन्नाव
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

View Answer